India Lockdown:कोरोना से तो बच गए, मौत से नहीं बच पाए, घर पहुंचने की इच्‍छा ने तीन को मौत में धकेल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 1, 2020 08:46 PM2020-04-01T20:46:40+5:302020-04-01T20:46:40+5:30

पुलिस के अनुसार बनिहाल के हंजाज गांव के रहने वाले सात युवक लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद घर के लिए निकल पड़े। रास्ते में पुलिस परेशान न करे इसलिए इन सभी ने पहाड़ी रास्ता अपनाया।

India Lockdown jammu kashmir Corona death reach home pushed three death | India Lockdown:कोरोना से तो बच गए, मौत से नहीं बच पाए, घर पहुंचने की इच्‍छा ने तीन को मौत में धकेल

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला कि इन युवकों ने अपने घर पहुंचने के लिए बर्फबारी और खतरनाक पहाड़ी रास्ते को अपनाया था।

Highlightsघर जल्द पहुंचने के लिए ये युवक रात भर बर्फ के बीच पहाड़ी मार्ग पर चलते रहे। परंतु आज बुधवार सुबह केवल तीन लोग ही अपने घर पहुंचे।पुलिस को बताया कि उनके चार साथी बर्फ में फंस गए हैं। लाख कोशिश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

जम्‍मूः कोरोना की दहशत कितनी है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे बचने की खातिर लोग क्‍या क्‍या तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक वाकया में कश्मीर में घोषित लॉकडाउन के बीच घर पहुंचने की लालसा तीन युवकों के लिए मौत का सबब बन गई।

हालांकि उनके चार साथी किसी तरह गिरते-पड़ते घर पहुंच गए परंतु उनमें से एक गंभीर अभी भी जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहा है। पुलिस के अनुसार बनिहाल के हंजाज गांव के रहने वाले सात युवक लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद घर के लिए निकल पड़े। रास्ते में पुलिस परेशान न करे इसलिए इन सभी ने पहाड़ी रास्ता अपनाया।

घर जल्द पहुंचने के लिए ये युवक रात भर बर्फ के बीच पहाड़ी मार्ग पर चलते रहे। परंतु आज बुधवार सुबह केवल तीन लोग ही अपने घर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को बताया कि उनके चार साथी बर्फ में फंस गए हैं। लाख कोशिश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला कि इन युवकों ने अपने घर पहुंचने के लिए बर्फबारी और खतरनाक पहाड़ी रास्ते को अपनाया था। लिहाजा सूचना मिलते ही एसएचओ आबिद बुखारी बचाव दल के साथ युवको को ढूंढने के लिए निकल पड़े। घंटों प्रयास के बाद बर्फ में फंसे चारों युवकों को निकाल लिया गया और उन्हें तुरंत बनिहाल उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएचओ ने बताया कि एक युवक जिसकी पहचान मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद रमजान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य की भी हालत गंभीर बनी हुई थी।

Web Title: India Lockdown jammu kashmir Corona death reach home pushed three death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे