India Lockdown: झपटमारी, जेबतराशी, डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम, कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट

By भाषा | Published: March 30, 2020 03:58 PM2020-03-30T15:58:05+5:302020-03-30T15:58:05+5:30

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने पीटीआई से कहा, ''अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। ''

India lockdown crime rate down 50 percent Kolkata, cases robbery molestation women reduced | India Lockdown: झपटमारी, जेबतराशी, डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम, कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट

जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किये गए थे।

Highlightsकोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबतराशी के मामले कम हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, ''बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं।

कोलकाताःकोलकाता में बीते दस दिनों के दौरान डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबतराशी के मामले कम हो गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने पीटीआई से कहा, ''अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। ''

उन्होंने कहा, ''हमने 18 मार्च से अधितकर सफेदपोश अपराध के मामले दर्ज किये हैं। '' अधिकारी ने कहा, ''बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं, जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किये गए थे। '' 

Web Title: India lockdown crime rate down 50 percent Kolkata, cases robbery molestation women reduced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे