इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अचानक मारा पकौड़े की शॉप पर छापा, रुपयों का गट्ठर देख उड़े होश

By स्वाति सिंह | Published: October 7, 2018 09:28 AM2018-10-07T09:28:40+5:302018-10-07T09:28:40+5:30

पन्ना सिंह की यह दूकान लुधियाना में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में फेमस है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई लोगों ने दुकान पर जाने से परहेज किया।  

income tax Department raid on pakodas shop, recovered Rs 60 lakh | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अचानक मारा पकौड़े की शॉप पर छापा, रुपयों का गट्ठर देख उड़े होश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अचानक मारा पकौड़े की शॉप पर छापा, रुपयों का गट्ठर देख उड़े होश

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: पीएम द्वारा पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने पर विपक्ष ने उसका खूब मजाक बनाया था, लेकिन लुधियाना के पकौड़ावाले की कमाई सुनकर आप भी चौक जाएंगे। अभी हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक पकौड़ा शॉप पर छापेमारी कर 60 लाख रुपये की वसूली की है। उस शॉप के मालिक का नाम पन्ना सिंह बताया जा रहा है।  

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने सूत्रों से जानकरी मिलने के बाद यहां अचानक से छापा मार दिया। जिसके बाद डिपार्टमेंट ने पन्ना सिंह के हिसाब-किताब रखने वाले सभी रजिस्टर को जब्त कर लिए। इसके साथ ही दुकान में बैठकर दिनभर बिक्री का जायजा लिया। 

शॉप पर बिक रहे एक एक पकौड़े की बिक्री का हिसाब लगाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पन्ना सिंह की वार्षिक आमदनी का अंदाज लगाया।  जिसके बाद उन्हें पता चला कि उसकी आमदनी को कम दिखाया गया है।डिपार्टमेंट ने कार्रवाई गिल रोड और मॉडल टाउन स्थित पन्ना सिंह कि दोनों दुकानों पर छापेमारी की।  

ख़बरों कि मानें तो पन्ना सिंह की यह दूकान लुधियाना में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में फेमस है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई लोगों ने दुकान पर जाने से परहेज किया।  ऐसे में माना जा रहा है कि दुकान की आमदनी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुमान से भी अधिक भी हो सकती है। 

Web Title: income tax Department raid on pakodas shop, recovered Rs 60 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे