तमिलनाडु में पुजारी को डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 12, 2020 09:25 AM2020-10-12T09:25:14+5:302020-10-12T09:25:14+5:30

तमिल के पुरातसी महीने के चौथे शनिवार के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन करने पहुंचे, श्रद्धालु इस निर्मम हत्या को देख घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे.

In Tamil Nadu, priest was beaten to death | तमिलनाडु में पुजारी को डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतमिलनाडु के प्रसिद्ध पंडित मुसनीश्वर मंदिर के एक पुजारी की हमलवारों ने मंदिर परिसर में घुसकर डंडों और अन्य हथियारों से पीट -पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक पुजारी की पहचान जी.मुथुराजा के रूप में हुई है.

चेन्नई: तमिलनाडु के प्रसिद्ध पंडित मुसनीश्वर मंदिर के एक पुजारी की हमलवारों ने मंदिर परिसर में घुसकर डंडों और अन्य हथियारों से पीट -पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक पुजारी की पहचान जी.मुथुराजा के रूप में हुई है जो अंधराकोट्टम हैमलेट के निवासी थे. उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों का एक समूह मंदिर परिसर में घुस गया और उन्होंने पुजारी को डंडों और अन्य हथियारों से लगातार मारना शुरू कर दिया जिससे पुजारी की वही पर मौत हो गई.

तमिल के पुरातसी महीने के चौथे शनिवार के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन करने पहुंचे, श्रद्धालु इस निर्मम हत्या को देख घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे. हमलावर पुजारी की बेहरमी से हत्या करने के बाद आसानी से फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मदुरै शहर के पुलिस उपायुक्त आर.शिव प्रसाद मंदिर पहुंचे और उन्होंने मामले की पूछताछ की. बाद में पुजारी के शव को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए राजाजी अस्पताल भेज दिया गया.

शुरुआती जांच के अनुसार कुछ महीने पहले मंदिर परिसर में आयोजित एक कान छिदवाने की रस्म के दौरान पुजारी मुथुराजा और एक समूह के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बदला लेने के लिए शायद उन्होंने पुजारी की हत्या कर दी. अन्ना नगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी हैं.

Web Title: In Tamil Nadu, priest was beaten to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे