नोएडा में 12 घंटे के भीतर एक छात्र समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, कोई नौकरी जाने से तो कोई अन्य वजहों से था परेशान

By भाषा | Published: June 30, 2020 07:57 PM2020-06-30T19:57:18+5:302020-06-30T19:57:18+5:30

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो चारों आत्महत्या के मामले को देखने के बाद लगता है कि ये सब किसी न किसी वजह से पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थे।

In Noida, 4 people, including a student, committed suicide within 12 hours, due to some job or other reasons were upset | नोएडा में 12 घंटे के भीतर एक छात्र समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, कोई नौकरी जाने से तो कोई अन्य वजहों से था परेशान

नोएडा में सिर्फ एक दिन में 4 लोगों ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

Highlightsनोएडा में नौकरी जाने की वजह से परेशान पुष्पेंद्र (22) ने सोमवार की देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।रायपुर गांव में किराए पर रहने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर प्रत्यूष नेगी ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर एक छात्र सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गांव मथुरापुर में रहने वाले सचिन (15) नामक छात्र ने सोमवार देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले जयदेव यादव (45) नामक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के रहने वाले थे।

गिरधरपुर गांव में किराए पर रह कर एक कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से नौकरी में परेशानी होने के कारण वह अवसाद में था। सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले पुष्पेंद्र (22) ने सोमवार की देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह पुलिस को मिली।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के रायपुर गांव में किराए पर रहने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर प्रत्यूष नेगी ने सोमवार दोपहर को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला था, कि वह काफी दिनों से अवसाद में था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले अधिकतर लोग किसी न किसी वजह से अवसाद में थे । पुलिस ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। 

Web Title: In Noida, 4 people, including a student, committed suicide within 12 hours, due to some job or other reasons were upset

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे