बिहार के मुंगेर में चोर ने मंदिर में पहले मां दुर्गा को किया प्रणाम, फिर उतार लिया गले से गहना, CCTV में कैद वारदात

By एस पी सिन्हा | Published: December 8, 2024 05:19 PM2024-12-08T17:19:21+5:302024-12-08T17:19:21+5:30

दरअसल, मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लालूज पोखर स्थित लल्लू पोखर काली मंदिर में चोर के द्वारा मां काली के प्रतिमा से कीमती आभूषणों की चोरी कर ली गई।

In Munger, Bihar, a thief first bowed to Goddess Durga in the temple and then took off the jewellery from his neck | बिहार के मुंगेर में चोर ने मंदिर में पहले मां दुर्गा को किया प्रणाम, फिर उतार लिया गले से गहना, CCTV में कैद वारदात

बिहार के मुंगेर में चोर ने मंदिर में पहले मां दुर्गा को किया प्रणाम, फिर उतार लिया गले से गहना, CCTV में कैद वारदात

Highlightsचोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गईफिर देवी मां के प्रतिमा के सामने जाता है और फिर उनके गहने को उतार लेता हैबिहार के मुंगेर में चोर पहले प्रणाम करते हुए मंदिर में प्रवेश करता है

पटना:बिहार के मुंगेर में मंदिर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। चोर पहले प्रणाम करते हुए मंदिर में प्रवेश करता है फिर देवी मां के प्रतिमा के सामने जाता है और फिर उनके गहने को उतार लेता है। गहनों को लेकर वहां से फरार हो जाता है। ये सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। वहीं जब कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने पहुंची तो वो देवी मां की प्रतिमा से गहने को गायब देख इसकी सूचना मंदिर प्रशासन को दी। 

दरअसल, मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लालूज पोखर स्थित लल्लू पोखर काली मंदिर में चोर के द्वारा मां काली के प्रतिमा से कीमती आभूषणों की चोरी कर ली गई। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर को तलाशने में जुटी है। 

जानकारी के मुताबिक जब लल्लू पोखर काली मंदिर में जब स्थानीय महिलाएं पूजा करने पहुंची तो पाया कि मां काली की प्रतिमा पर लगे जेवरात गायब है। जिसके बाद इस बात की सूचना मंदिर प्रशासन को दी गई। जब मंदिर प्रशासन के द्वारा इस मंदिर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो सारा मामला साफ हो गया कि चोर के द्वारा गहनों की चोरी कर ली गई है। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है एक चोर के द्वारा सबसे पहले मंदिर में प्रवेश किया जाता है। उसके बाद वहां मां की प्रतिमा को प्रणाम करता है, उसके बाद वह गहनों की चोरी कर वहां से चंपत हो जाता है। अब पुलिस उस चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजने में जुट गई है। वहीं मंदिर प्रशासन ने लोगों और खास कर स्थानीय सुनारों से निवेदन किया है कि अगर कोई चोर गहना बेचने आए तो वे इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन और पुलिस को जरूर दें।

Web Title: In Munger, Bihar, a thief first bowed to Goddess Durga in the temple and then took off the jewellery from his neck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे