ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के ACP को ट्रक ने कुचला, हुई मौत, ड्राइवर फरार

By प्रिया कुमारी | Published: July 26, 2020 12:10 PM2020-07-26T12:10:19+5:302020-07-26T12:10:19+5:30

दिल्ली में ड्यूटी के दौरान एसीपी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

In delhi rajokri delhi police Acp killed truck was crushed on duty | ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के ACP को ट्रक ने कुचला, हुई मौत, ड्राइवर फरार

डियूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के ACP को ट्रक ने कुचला, हुई मौत

Highlightsड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक की एक हादसे में मौत हो गई। एसीपी ड्यूटी पर तैनात थे तभी एक ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी।

दिल्ली के रजोकरी इलाके में शनिवार की रात दिल्ली पुलिस के एसीपी को ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद 58 वर्षीय एसीपी संकेत कोशिक को पड़े देख राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने एसीपी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने उस ट्रक से मारने वाले अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक संकेत कौशिक दिल्ली यातायात पुलिस के दक्षिणी-पश्निम जोन में तैनात थे। शनिवार रात करीब आठ बजे वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

गंभीर हालत में पड़े देख राहगिरों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना किसी देरी के डॉक्टर के पास पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने बताया की शरीर के अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की सूचना एसीपी के परिवार वालों को दी गई है। साथ ही पुलिस भी अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। 

Web Title: In delhi rajokri delhi police Acp killed truck was crushed on duty

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे