बिहार के बक्सर जिले में पत्नी को गैर मर्द की बाहों में आपत्तिजनक हाल में देख बौखलाया पति, कर दी बटखारे से हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: May 19, 2025 17:53 IST2025-05-19T17:53:04+5:302025-05-19T17:53:04+5:30

इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात कही जा रही है। घटना रविवार की रात के करीब 10 बजे के बाद की है।

In Bihar's Buxar district, a husband got furious after seeing his wife in an objectionable condition in the arms of another man and killed her with a batkhaara | बिहार के बक्सर जिले में पत्नी को गैर मर्द की बाहों में आपत्तिजनक हाल में देख बौखलाया पति, कर दी बटखारे से हत्या

बिहार के बक्सर जिले में पत्नी को गैर मर्द की बाहों में आपत्तिजनक हाल में देख बौखलाया पति, कर दी बटखारे से हत्या

पटना: बिहार के बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में अवैध संबंधों की वजह से एक बेहद खौफनाक वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। यहां पति के द्वारा अपनी की हत्या कर दी गई। यही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात कही जा रही है। घटना रविवार की रात के करीब 10 बजे के बाद की है।

बताया जाता है कि सुनील साह अचानक अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। यह बहस इतनी आगे बढ़ गई कि, पति का पारा चढ़ गया और वह बौखला गया। देखते ही देखते उसने बटखारे(नाप-तौल वाला सामान) से पत्नी पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हंगामे में मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट लग गई। लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला। 

इस हत्या की जानकारी सुनील ने खुद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत के अलावा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त बटखरा को भी जब्त कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की पुष्टि करते हुए, एसपी शुभम आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में पति के द्वारा पत्नी की हत्या करने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की हर स्तर से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Web Title: In Bihar's Buxar district, a husband got furious after seeing his wife in an objectionable condition in the arms of another man and killed her with a batkhaara

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे