बिहार में निकाह का झांसा देकर मौलवी करता रहा यौन शोषण, मुकरने पर पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2020 05:27 PM2020-06-01T17:27:43+5:302020-06-01T17:27:43+5:30

पीड़िता का कहना है कि उसने निकाह का झांसा देकर पहली बार यौन संबंध स्थापित किया और उसके बाद जबरन दुष्कर्म करता रहा.

In Bihar, the cleric continued to sexually abuse her by pretending to be a marriage, the victim lodged an FIR for turning back | बिहार में निकाह का झांसा देकर मौलवी करता रहा यौन शोषण, मुकरने पर पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपीड़िता के पिता ने जब मुखिया पति से इसकी शिकायत की तो उसे भगा दिया गया.जब कहीं से मदद न मिली तो आखिरकार पीड़िता ने रविवार की देर शाम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पटना: बिहार के मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना इलाके के झिटकिया गांव में पीड़िता ने स्थानीय मस्जिद के एक के मौलवी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि निकाह का झांसा देकर उसके साथ मौलवी ने तीन-तीन बार दुष्कर्म किया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता ने महिला थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक सिंहेश्वर थाना इलाके की एक मस्जिद के मौलवी ने उसके साथ पहली बार 4 दिसंबर को उसके घर पर दुष्कर्म किया. फिर 30 दिसंबर को दूसरी बात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

इस दौरान मौलवी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और जुबान खोलने पर उसे वायरल कर देने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि 24 मई को लॉकडाउन के बीच उसके साथ मस्जिद में फिर से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

पीड़िता का कहना है कि उसने निकाह का झांसा देकर पहली बार यौन संबंध स्थापित किया और उसके बाद जबरन दुष्कर्म करता रहा. वहीं, पीड़िता के पिता ने जब मुखिया पति से इसकी शिकायत की तो उसे भगा दिया गया. जिसके बाद आखिरकार पीड़िता ने रविवार की देर शाम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने बताया है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि जिस मौलवी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है वह स्थानीय मस्जिद में नमाज पढाता है.

Web Title: In Bihar, the cleric continued to sexually abuse her by pretending to be a marriage, the victim lodged an FIR for turning back

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे