UP: लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे हेड कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर से हुए थे घायल

By भाषा | Published: May 6, 2020 01:40 PM2020-05-06T13:40:47+5:302020-05-06T13:45:18+5:30

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर बरेली जनपद की रामपुर सीमा में बैरियर लगाया गया है। यहीं पर यह घटना घटी है।

in bareilly High speed DCM Matador collided in barrier, head constable killed and one officer injured in Beerli | UP: लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे हेड कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर से हुए थे घायल

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsइस हादसे में वहां तैनात इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार भारद्वाज व थाना मीरगंज के हैड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा घायल हो गए।पुलिस ने डीसीएम मेटाडोर को कब्जे में ले किया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।  

बरेली: जिले की रामपुर सीमा में लगे एक बैरियर को मंगलवार रात एक डीसीएम मेटाडोर ने टक्कर मार दी, जिससे वहां ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक (अपराध) राजकुमार भारद्वाज घायल हो गए तथा जख्मी हेड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा की बुधवार सुबह मौत हो गयी। दोनों को तत्काल इलाज के लिए बरेली में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान शर्मा की बुधवार सुबह मौत हो गयी। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर बरेली जनपद की रामपुर सीमा में बैरियर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे रामपुर की तरफ से आ रही डीसीएम को जांच दल ने रुकने का इशारा किया जिस पर चालक ने वाहन को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया और वह बैरियर से टकरा गया।

पांडेय ने बताया कि इस हादसे में वहां तैनात इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार भारद्वाज व थाना मीरगंज के हैड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा घायल हो गए। बाद में शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि भारद्वाज का इलाज चल रहा है। पुलिस ने डीसीएम मेटाडोर को कब्जे में ले किया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।  

बरेली में मंगलवार को दे सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी

बता दें कि कल (मंगलवार को) बरेली जिले की सीमा से सटे इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मां और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गयी। प्रस्तावित टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने सोमवार शाम एक बाइक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार महिला और उसकी दुधमुंही बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ दूसरी घटना में बड़े बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार दो लड़कियों को टक्कर मार दी, इसमें दोनों लड़कियों की मौत हो गई।

बरेली के एस.पी. देहात डॉ. संसार सिंह ने बताया कि थाना फरीदपुर के गांव केसरपुर स्थित फैक्टरी में पीलीभीत के जहानाबाद थाने के उयरसड़ निवासी सूरजपाल (32) सोमवार शाम पत्नी ऊषा (28) और बच्ची मोहिनी (पांच माह) के साथ बाइक से हाईवे पर जा रहे थे।

Web Title: in bareilly High speed DCM Matador collided in barrier, head constable killed and one officer injured in Beerli

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे