शादी के दो साल बाद तक शारीरिक संबंध बनाने से इनकार पर पति ने की आत्महत्या, पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रिया कुमारी | Published: August 12, 2020 11:00 AM2020-08-12T11:00:45+5:302020-08-12T12:34:05+5:30

अहमदाबाद में पति ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली, पत्नी पर आरोप है कि शादी के 22 महीनों तक पति को सेक्स करने की अनुमति नहीं दी जिस कारण पति ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।

in Ahmedabad Wife did not have sex for two years after marriage husband committed suicide | शादी के दो साल बाद तक शारीरिक संबंध बनाने से इनकार पर पति ने की आत्महत्या, पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

शादी के दो साल तक पत्नी ने शारीरिक संबंध की नहीं दी इजाजत, पति ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअहमदाबाद पुलिस ने एक महिला पर अपने पति को आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज किया है।आरोप हैं कि शादी के 22 महीनों तक पत्नी ने पति को सेक्स की अनुमति नहीं दी जिस कारण शख्स तनाव में था।

अहमदाबाद से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद पुलिस ने एक महिला पर अपने पति को आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, आत्महत्या कर चुके शख्स की मां के अनुसार उसकी पत्नी ने 22 महीनों की शादी में कभी उसे शारीरिक संबंध बनाने की अनुमति नहीं दी। इस कारण पति मानसिक तनाव में आ गया था। 

पुलिस ने मामले में जंयती वकील चॉल की रहने वाली गीता परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुरेंद्र सिंह एक रेलवे कर्मचारी था, अक्टूबर 2018 को गीता से शादी की थी। इससे पहले सुरेंद्र सिंह 2016 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुका था। साथ ही गीता का भी पहले दो पुरुषों के साथ तलाक हो चुका है। 

मृतक की मां मूली पवार ने अपनी बहु पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक बार मैं अपने बेटे के कमरे के अंदर गई थी तो मैने देखा था दोनों अलग-अलग सो रहे थे। जब मैंने अपने बेटे से इस बारे में पूछा, तो उसने मुझे बताया कि उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं थे क्योंकि गीता ने यह वचन लिया था कि वह अपने पति के साथ नहीं सोएगी। 

मां ने आरोप लगाया है कि इसी वजह से उनका बेटा मानसिक तनाव में रहता था। इसी बात पर उसके बेटे और बहु में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होने लगा था। इसके बाद बहु मायके चली गई और बेटे को फोन पर ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन तब मेरे बेटा डिप्रेशन में चला गया। 27 जुलाई को जब परिवार के सदस्य एक शव यात्रा में शामिल होने गए थे तब सुरेंद्र घर पर अकेला था। जब परिवार के सदस्य वापस आए तो उन्होंने सुरेंद्र को पंखे से लटका हुआ पाया। 

English summary :
Ahmedabad police has registered a case against a woman for abetting her husband for suicide. In fact, according to the husband's mother who committed suicide, his wife never allowed him to have sexual relations in 22 months of marriage. Due to this the husband was under mental stress.


Web Title: in Ahmedabad Wife did not have sex for two years after marriage husband committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे