IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जीना मत भूलिए, जिंदगी एक ही है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 02:58 PM2019-07-03T14:58:29+5:302019-07-03T14:58:29+5:30

31 जनवरी 2019 को भी मकैनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र एम अनिरुद्ध ने भी छात्रावास भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

IIT Hyderabad student commits suicide due to failure to secure a job writes suicide note | IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जीना मत भूलिए, जिंदगी एक ही है'

IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जीना मत भूलिए, जिंदगी एक ही है'

HighlightsIIT हैदराबाद के छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। मार्क एंड्रयू चार्ल्स उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के नारिया लंका क्षेत्र का रहने वाला था। 

हैदराबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Hyderabad (IIT-H) के एक फाइनल ईयर के छात्र ने अपने होस्टल में पंखे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। घटना दो जुलाई 2019 की है। इस साल संस्थान में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। कहा जा रहा है कि छात्र को परीक्षा में कम नम्बर आये हैं और वह अपनी नौकरी को लेकर आश्नवश्त नहीं थे। 

हैदराबाद के संगारेड्डी के पुलिस उपाधीक्षक पी श्रीधर रेड्डी ने पीटीआई को बताया कि छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स (2 जुलाई) सोमवार रात करीब 11 बजे होस्टल के अपने कमरे में गया था। उन्होंने बताया कि उसके नहीं दिखने पर मंगलवार दोपहर उसके मित्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो वह पंखे से लटका मिला। 

डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कुछ दिन पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी और अंतिम प्रजेन्टेशन की तैयारी कर रहा था। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के नारिया लंका क्षेत्र का रहने वाला था। 

हैदराबाद पुलिस ने उसके पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। टाइस्म ऑफ इंडिया के मुताबिक ये सुसाइड नोट आठ पन्नों का है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ''जीना मत भूलिए, आपके पास एक ही जिंदगी है।''

उसने यह भी लिखा है, ''मुझे परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं मिले हैं। दुनिया में असफलता का कोई भविष्य नहीं है। कोई भी संस्था किसी हारे हुये इंसान को नौकरी नहीं देता है।'' उसने यह भी लिखा है, हर इंसान की तरह मेरे भी कुछ सपने थे लेकिन फिलहाल वो खाली है।''

सुसाइड नोट में उसने अपने कुछ दोस्तों को खुश रहने की भी सलाह दी है। साथ ही उनका धन्यवाद भी किया है कि पिछले दो महीने उसके बहुत अच्छे गुजरे हैं। पुलिस ने बताया कि संभवत: अवसाद के कारण उसने यह कदम उठाया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को अंत्य परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। 

इस साल 31 जनवरी को मकैनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र एम अनिरुद्ध ने भी छात्रावास भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Web Title: IIT Hyderabad student commits suicide due to failure to secure a job writes suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे