IIT Guwahati: यूपी की रहने वाली 23 वर्षीय एमटेक छात्रा ने छात्रावास में किया सुसाइड, 2024 में तीसरी अप्राकृतिक मौत, पढ़िए क्या लिखा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 08:10 PM2024-08-09T20:10:04+5:302024-08-09T20:13:53+5:30
छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और दिसांग छात्रावास में रहती थी। संस्थान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
गुवाहाटीः असम में गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी गुवाहाटी) में एमटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा शुक्रवार को अपने छात्रावास के कमरे में छत से लगाए गए फंदे से लटकी पायी गयी। संस्थान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस वर्ष इस प्रमुख संस्थान में किसी विद्यार्थी की यह तीसरी अप्राकृतिक मौत है। छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और दिसांग छात्रावास में रहती थी। वह दिन में कक्षा में नहीं गई और इसके बाद उसका शव बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने कहा, “अत्यंत खेद के साथ आईआईटी गुवाहाटी को सूचित करना पड़ रहा है कि नौ अगस्त 2024 को परिसर में एक छात्रा की दुखद मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।” उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय एमटेक छात्रा के परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, “संस्थान इस कठिन समय में परिजनों को पूरा सहयोग दे रहा है।” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। छात्रा किस पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रही थी, अधिकारियों ने इसका या किसी अन्य विवरण का खुलासा नहीं किया।