मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, लेकिन..., प्रभाकर के 25 करोड़ की फिरोती के आरोप पर बोला किरण गोसावी

By अनिल शर्मा | Published: October 26, 2021 09:55 AM2021-10-26T09:55:03+5:302021-10-26T11:14:12+5:30

गोसावी ने कहा कि प्रभाकर सिर्फ इसलिए आरोप लगा रहा है क्योंकि उसको पिछले 12 दिनों से पैसे नहीं दिए हैं। प्रभाकर को कब से जानते हैं? के सवाल पर गोसावी ने कहा कि उसे पिछले 4 महीने से जान रहा हूं।

i am ready to be hanged kiran gosavi said on prabhakar sail allegation of extortion of 25 crores aryan khan case | मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, लेकिन..., प्रभाकर के 25 करोड़ की फिरोती के आरोप पर बोला किरण गोसावी

मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, लेकिन..., प्रभाकर के 25 करोड़ की फिरोती के आरोप पर बोला किरण गोसावी

Highlightsअगर मैंने कहा होता कि ये डील 500 करोड़ रुपये की है तो क्या आप मान जाते?: फरार जासूस किरण गोसावीफोन पर मिल रही धमकियों के कारण मैं महाराष्ट्र से बाहर हूंः गोसावी

मुंबईः आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी पर एक अन्य गवाह ने 25 करोड़ फिरोती मांगने का आरोप लगाया है। प्रभाकर सईल के आरोपों पर फरार निजी जासूस व एनसीबी गवाब किरण गोसावी ने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है। गोसावी ने कहा कि यदि इस संबंध में कोई साक्ष्य है तो वे उसे पेश करें। मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।

बीबीसी मराठी से बातचीत में गोसावी ने उसपर लगे कई आरोपों का जवाब दिया है। गोसावी ने प्रभाकर के आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ की फिरौती के मांगने और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को उसमें से 8 करोड़ दिए जाने के आरोप पर कहा कि यह बिल्कुल झूठ है।  मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।लेकिन अगर उनके ख़िलाफ़ सबूत हैं तो उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

गोसावी ने यहां तक कहा कि प्रभाकर सिर्फ इसलिए आरोप लगा रहा है क्योंकि उसको पिछले 12 दिनों से पैसे नहीं दिए हैं। प्रभाकर को कब से जानते हैं? के सवाल पर गोसावी ने कहा कि उसे पिछले 4 महीने से जान रहा हूं। वह मेरे से काम मांगने आया था। प्रभाकर ने दावा किया था कि उसने गोसावी को फोन पर 25 करोड़ में डील पर बात करते सुना था। 

गोसावी ने इसपर कहा है कि अगर मैंने कहा होता कि ये डील 500 करोड़ रुपये की है तो क्या आप मान जाते? वह इस मामले में पंच थे क्योंकि वह मेरे साथ थे। इसलिए उन्हें गवाह के रूप में लिया गया। फोन पर मिल रही धमकियों के कारण मैं महाराष्ट्र से बाहर हूं। तो इस कारण विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया है। मुझे नहीं पता कि प्रभाकर को क्या लालच दिया गया है। 24 तारीख को ये बात कैसे सामने आई?

Web Title: i am ready to be hanged kiran gosavi said on prabhakar sail allegation of extortion of 25 crores aryan khan case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे