तेलंगाना भाजपा प्रमुख के बेटे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, युवक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

By आजाद खान | Published: January 18, 2023 04:57 PM2023-01-18T16:57:04+5:302023-01-18T19:28:31+5:30

मामले में बोलते हुए तेलंगाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यह केस कॉलेज प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद दर्ज किया गया है और इसकी जांच जारी है।

Hyderabad police registers case against BJP leader son Bandi Sai Bhageerath complaint college admin Telangana | तेलंगाना भाजपा प्रमुख के बेटे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, युवक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsतेलंगाना में पुलिस द्वारा भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे ने एक छात्र की पिटाई की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। ऐसे में केस दर्ज होने को लेकर भाजपा नेता ने इसे राजनीति के तहत उनके बेटे को फंसाने की बात कही है।

हैदराबाद:तेलंगाना के हैदराबाद में भाजपा नेता के बेटे द्वारा एक लड़के की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर पीड़ित को आरोपी द्वारा मारते हुए देखा गया है। 

ऐसे में पुलिस द्वारा केस दर्ज करने पर बोलते हुए लंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने इसे राजनीति के तहत उनके बेटे को फंसाने की बात कही है। आपको बता दें कि इस घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें आरोपी द्वारा पीड़ित को पिटने का दावा किया जा रहा है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा है

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वायरल वीडियो में छात्र को पिटने के आरोप में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे बंदी भगीरथ साईं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस 
यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई है। 

इस पर बोलते हुए तेलंगाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर बंदी साई भागीरथ के खिलाफ केस दर्ज की गई है। पुलिस ने यह भी कहा है कि केस में जांच चल रही है और इसे लेकर नोटिस भी जारी किया जाएगा। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमारा के बेटे बंदी भगीरथ साईं को एक छात्र को पिटते हुए देखा गया है। ऐसे में बंदी भगीरथ साईं के दो कथित वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें उसे पीड़ित छात्र को पिटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह मामला दो महीने पुराना है जिसे लेकर अक केस हो रहे है। 

बंदी संजय कुमारा की अगर माने तो उनके बेटे के एक बैचमेट ने एक लड़की को छेड़ा था और लड़के ने उसके फोन से लड़की का नंबर ले लिया था। ऐसे में इसकी जानकारी मिलने के बाद नेता के बेटे ने पीड़ित छात्र को पीटा था और फिर बाद में दोनों में सुलह हो गया था। ऐसे में दो महीने बाद इस पर केस होने पर भाजपा नेता का कहना है कि राजनीति के तहत उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। 

Web Title: Hyderabad police registers case against BJP leader son Bandi Sai Bhageerath complaint college admin Telangana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे