हैदराबादः 2 बच्चे की मां से सोशल मीडिया पर दोस्ती, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को बैग में डाला, नेपाली शख्स ने नाइलॉन धागे से गला घोंटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 15:12 IST2025-06-07T15:11:24+5:302025-06-07T15:12:28+5:30

Hyderabad: चार जून को महिला का शव बाचुपल्ली क्षेत्र में झाड़ियों में एक बड़े ट्रैवल बैग में मिला और उसकी शुरुआत में पहचान नहीं हो पाई थी।

Hyderabad Nepali man befriended mother two children social media murdered live-in partner put her body bag strangulated her death with nylon thread | हैदराबादः 2 बच्चे की मां से सोशल मीडिया पर दोस्ती, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को बैग में डाला, नेपाली शख्स ने नाइलॉन धागे से गला घोंटा

सांकेतिक फोटो

Highlightsबाचुपल्ली पुलिस थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया। आरोपियों का पता लगाने के लिए पांच विशेष दल गठित किये गए हैं। फास्ट फूड स्टॉल पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

हैदराबादःपुलिस ने यहां एक महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है, जिसका शव एक सुनसान इलाके में ‘ट्रैवल बैग’ में मिला था। हत्या के आरोप में उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया गया है। साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महिला (33) और आरोपी (30) (दोनों नेपाल के मूल निवासी) का परिचय सोशल मीडिया मंच के जरिए हुआ था और उनके बीच संबंध बन गए थे। चार जून को महिला का शव बाचुपल्ली क्षेत्र में झाड़ियों में एक बड़े ट्रैवल बैग में मिला और उसकी शुरुआत में पहचान नहीं हो पाई थी।

इस संबंध में, बाचुपल्ली पुलिस थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त (बालानगर जोन) के सुरेश कुमार ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पांच विशेष दल गठित किये गए हैं। पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 5 जून की रात को यहां बौरामपेट से फास्ट फूड स्टॉल पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उसे बाचुपल्ली पुलिस थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि महिला नेपाल में अपने परिवार को छोड़कर 15 अप्रैल को हैदराबाद आयी थी और वे दोनों (महिला और उसका लिव-इन पार्टनर) बोवरमपेट में किराये के कमरे में साथ रहने लगे।

पुलिस के अनुसार, महिला की गर्भावस्था को लेकर 23 मई की सुबह दोनों के बीच बहस हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अनुसार, वह अपना गर्भपात कराना चाहती थी, लेकिन वह (आरोपी) इसके खिलाफ था, जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। पुलिस के अनुसार गुस्से में आकर उसने नाइलॉन के धागे से महिला का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, फिर व्यक्ति महिला के शव को ट्रैवल बैग में डालकर और इसे अपने कंधों पर रखकर दो किलोमीटर से ज़्यादा दूर ले गया और बाचुपल्ली के एक सुनसान इलाके में फेंककर भाग गया। पुलिस के अनुसार, एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज और अन्य खुफिया जानकारी का उपयोग करके पुलिस ने उसकी गतिविधियों का पता लगाया। पुलिस ने बताया कि इस साक्ष्य के आधार पर आरोपी का पता बोवरमपेट में लगाया गया और 5 जून को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Web Title: Hyderabad Nepali man befriended mother two children social media murdered live-in partner put her body bag strangulated her death with nylon thread

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे