हैदराबाद रेप-हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर का रहा है एनकाउंटर का पुराना इतिहास, कहे जा रहे रियल सिंघम

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 6, 2019 10:21 AM2019-12-06T10:21:23+5:302019-12-06T11:20:19+5:30

हैदराबाद के दिशा रेप-हत्याकांड में सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का नेतृत्व कर रहे साइबराबाद के कमिश्वनर वीसी सज्जनर को सोशल मीडिया पर रियल सिंघम कहा जा रहा है।  

Hyderabad Disha Rape-Murder Case: Commissioner V C Sajjanar led similar encounter in Warangal in 2008 | हैदराबाद रेप-हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर का रहा है एनकाउंटर का पुराना इतिहास, कहे जा रहे रियल सिंघम

हैदराबाद रेप-हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर। (फाइल फोटो, Source: Twitter/@imVinayl)

Highlightsसाइबराबाद के कमिश्वनर वीसी सज्जनर को सोशल मीडिया पर रियल सिंघम कहा जा रहा है।  वीसी सज्जनर का एनकाउंटर को अंजाम देने का पुराना इतिहास रहा है।

हैदराबाद के दिशा रेप-हत्याकांड में सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का नेतृत्व कर रहे साइबराबाद के कमिश्वनर वीसी सज्जनर को सोशल मीडिया पर रियल सिंघम कहा जा रहा है।  

बता दें कि वीसी सज्जनर का एनकाउंटर को अंजाम देने का पुराना इतिहास रहा है। 11 साल पहले भी इसी से मिलता-जुलता पुलिस एनकाउंटर किया गया था। दरअसल 2008 में छात्राओं पर तेजाब से हमला करने वाले तीन आरोपियों को वारंगल में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। उस वक्त वीसी सज्जनर वारंगल के पुलिस अधीक्षक थे।

वारंगल वाले मामले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही दो छात्राओं के ऊपर तेजाब से हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनिवास नाम के आरोपी ने दोनों में से एक छात्रा के पास प्रेम प्रस्ताव रखा था, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया था। 25 वर्षीय श्रीनिवास के साथ मामले में 24 वर्षीय पी हरिकृष्ण और 22 साल का संजय भी आरोपी था, जिन्हें पुलिस एनकाउंटर मार गिराया गया था। 

शुक्रवार (6 दिसंबर) को भी इसी तरह के एनकाउंटर की खबर आई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह पर साक्ष्यों को जुटाने के लिए लेकर गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। इसके लिए आरोपियों ने पुलिस की बंदूक छीनकर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी वहीं ढेर हो गए। 

बता दें कि वीसी सज्जनर माओवादियों के एनकाउंटर में शामिल रह चुके हैं। वह टीम का हिस्सा थे। करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने हैदराबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर पदभार संभाला था।

फिलहाल पुलिस के इस एनकाउंटर पर पुलिस के प्रति लोगों की वाहवाही उमड़ रही है लेकिन मामले की मजिस्ट्रेट जांच के बाद और रहस्यों से पर्दा उठेगा।

Web Title: Hyderabad Disha Rape-Murder Case: Commissioner V C Sajjanar led similar encounter in Warangal in 2008

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे