'टेढ़े-मेढ़े दांतों के कारण बदसूरत दिखती है', यह कहकर ऑटो चालक ने दिया पत्नी को तीन तलाक, मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 1, 2019 08:01 PM2019-11-01T20:01:15+5:302019-11-01T20:01:15+5:30

पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों के संरक्षण) कानून 2019 की धारा 3 और 4 तथा आईपीसी की धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) के तहत 30 अक्टूबर को व्यक्ति तथा उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Hyderabad Auto Driver gives triple talaq defaming his wife, Complaint Registered | 'टेढ़े-मेढ़े दांतों के कारण बदसूरत दिखती है', यह कहकर ऑटो चालक ने दिया पत्नी को तीन तलाक, मामला दर्ज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsहैदराबाद में एक ऑटो चालक पर अपनी पत्नी को महज इस आधार पर ‘तीन तलाक’ देने का आरोप है क्योंकि वह टेढ़े-मेढ़े दांतों के कारण बदसूरत दिखती है। पुलिस ने मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों के संरक्षण) कानून 2019 की धारा 3 और 4 और आईपीसी की धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) के तहत मामले दर्ज कर लिया है।

हैदराबाद में एक ऑटो चालक पर अपनी पत्नी को महज इस आधार पर ‘तीन तलाक’ देने का आरोप है क्योंकि वह टेढ़े-मेढ़े दांतों के कारण बदसूरत दिखती है। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों के संरक्षण) कानून 2019 की धारा 3 और 4 तथा आईपीसी की धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) के तहत 30 अक्टूबर को व्यक्ति तथा उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

प्राथमिकी के अनुसार, महिला की मोहम्मद मुस्तफा से शादी तय की गई थी। उसके परिवार को बताया गया कि मुस्तफा का कपड़े का कारोबार है। जून में उनकी शादी के बाद महिला के परिवार को मालूम चला कि मुस्तफा ऑटो चलाता है और उसके परिवार के पास अपना मकान नहीं है जैसा कि बताया गया था।

पुलिस ने बताया कि ऐसा आरोप है कि उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और उसे पैसों के लिए प्रताड़ित किया। साथ ही उसे यह कहकर बेइज्जत किया गया कि टेढ़े-मेढ़े दांतों के कारण वह बदसूरत है। उसके सास-ससुर ने भी उसे प्रताड़ित किया, उसे बंद करके रखा और उसके माता-पिता से बात नहीं करने दी।

महिला ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘शादी के बाद उसने (मुस्तफा) मुझे और पैसों के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हमने उन्हें काफी पैसा और सोने के आभूषण भी दिए थे लेकिन वह और पैसा चाहता था। उसकी प्रताड़ना इस हद तक बढ़ गयी कि वह यह कहकर मेरी आलोचना करने लगा कि मैं बदसूरत हूं और मेरे दांत टेढ़े-मेढ़े हैं।’’

उसने कहा, ‘‘मेरे सास-ससुर ने मुझे बंद करके रखा और मुझे अपने माता-पिता से बात भी नहीं करने दी।’’ जब यह सब असहनीय हो गया तो उसने अपने माता-पिता के साथ रहना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मुस्तफा पिछले महीने उसके माता-पिता के घर आया था और उसने गाली गलौज की तथा यह कहने के बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया कि उसकी उसमें दिलचस्पी नहीं रही।

Web Title: Hyderabad Auto Driver gives triple talaq defaming his wife, Complaint Registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे