मुंबई में पकड़ा गया अवैध नशीले पदार्थ का बड़ा जखीरा, क्राइम ब्रांच ने 362 करोड़ की हेरोइन और 460 किलोग्राम गांजे की बड़ी खेप जब्त की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 16, 2022 05:25 PM2022-07-16T17:25:29+5:302022-07-16T17:29:32+5:30

मुंबई क्राइम ब्रांच की नवी मुंबई यूनिट ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास से 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।

Huge cache of illegal narcotics caught in Mumbai, Crime Branch seized a huge consignment of heroin and 460 kg of ganja worth Rs 362 crore | मुंबई में पकड़ा गया अवैध नशीले पदार्थ का बड़ा जखीरा, क्राइम ब्रांच ने 362 करोड़ की हेरोइन और 460 किलोग्राम गांजे की बड़ी खेप जब्त की

फाइल फोटो

Highlightsनवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कीक्राइम ब्रांच ने भिवंडी से 460 किलोग्राम गांजा बरामद किया

मुंबई:मुंबई पुलिस ने नशे की बड़ी अवैध खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट पर कानून का शिंकजा कसते हुए नवी मुंबई पुलिस ने करोड़ों की ड्रग पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक इसी क्रम में ठाणे पुलिस ने भी भिवंडी इलाके से ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 460 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की नवी मुंबई यूनिट ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास से 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस मामले में जानकारी साझा करते हुए नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 14 जुलाई को पनवेल के नवकर लॉजिस्टिक्स पर छापा मारकर एक कंटेनर से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी।

अधिकारी ने बताया कि कहा कि जब्त ड्रग्स को कंटेनर के दरवाजे में छुपाया गया था, जो पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर स्थित एक यार्ड के पास रखा गया था। तस्कर बरामद हुई ड्रग्स को पंजाब ले जाना चाहते था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ड्रग्स की इस बड़ी खेप को पकड़ने के अलावा मुंबई पुलिस ने भिवंडी से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 460 किलोग्राम गांजा जब्त किया। बरामद किये गये गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर विकास घोडके ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने भिवंडी के काशेली गोदाम में छापा मारा और उसके मालिक प्रेमशंकर चौबे को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह सफलता इसलिए मिली क्योंकि भिवंडी पुलिस ने कुछ दिनों पहले अंबालाल जगदीश जाट को 16 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में प्रेमशंकर चौबे की संलिप्तता का खुलासा हुआ था, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने चौबे के गोदाम पर छापेमारी की थी।

इंस्पेक्टर घोडके ने बताया कि चौबे के गोदाम से 460 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 51 लाख रुपये से अधिक है। इस संबंध में आरोपी प्रेमशंकर चौबे के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Huge cache of illegal narcotics caught in Mumbai, Crime Branch seized a huge consignment of heroin and 460 kg of ganja worth Rs 362 crore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे