Hoshiarpur: शराब पीने के बाद झगड़ा?, पत्नी और बच्चे के सामने दोस्त ने पति पर दरांती से हमला कर सिर, चेहरे, आंख और बाएं हाथ पर वार कर मार डाला, शव को अलाव में फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2024 10:05 PM2024-12-10T22:05:11+5:302024-12-10T22:06:18+5:30

Hoshiarpur: पुलिस ने बताया कि आठ दिसंबर की रात को रम्पा, उसका भाई चम्मू कुमार और दोस्त नुसम तूफानू (जो झारखंड का ही रहने वाला है) खेत के पंप कक्ष के पास शराब पी रहे थे और सर्दी से बचने के लिए उन्होंने अलाव के तौर पर पराली जलाई हुई थी।

Hoshiarpur Fight alcohol wife and child friend attack husband sickle killed hitting head, face, eye left hand threw body bonfire punjab jharkhand police | Hoshiarpur: शराब पीने के बाद झगड़ा?, पत्नी और बच्चे के सामने दोस्त ने पति पर दरांती से हमला कर सिर, चेहरे, आंख और बाएं हाथ पर वार कर मार डाला, शव को अलाव में फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsरम्पा उर्फ ​​राजू किसान के खेत में एक कमरे में रहता था। रम्पा किसान के खेत में ही काम करता था।पुलिस ने बताया कि पंप कक्ष में रम्पा की पत्नी सुषमा और उनका बच्चा भी था।

Hoshiarpur: होशियारपुर के गढ़शंकर प्रखंड के चक सिंघा गांव में एक खेत में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद हमलावर ने शव को अलाव में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से झारखंड निवासी श्रमिक रम्पा उर्फ ​​राजू अपने परिवार के साथ एक स्थानीय किसान के खेत में एक कमरे में रहता था। रम्पा किसान के खेत में ही काम करता था। पुलिस ने बताया कि आठ दिसंबर की रात को रम्पा, उसका भाई चम्मू कुमार और दोस्त नुसम तूफानू (जो झारखंड का ही रहने वाला है) खेत के पंप कक्ष के पास शराब पी रहे थे और सर्दी से बचने के लिए उन्होंने अलाव के तौर पर पराली जलाई हुई थी।

पुलिस ने बताया कि पंप कक्ष में रम्पा की पत्नी सुषमा और उनका बच्चा भी था। पुलिस ने बताया कि आधी रात को रम्पा और नुसम के बीच बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि चम्मू और सुषमा ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया लेकिन इसके बाद भी झगड़ा बढ़ता गया। पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर नुसम ने कथित तौर पर दरांती से रम्पा पर हमला कर दिया और उसके सिर, चेहरे, आंखों और बाएं हाथ पर कई वार किए। पुलिस ने बताया कि रम्पा जमीन पर गिर गया जिसके बाद नुसम ने कथित तौर पर उसे घसीटा और आग में फेंक दिया।

जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया और अंतत: उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि साथ ही, चम्मू और सुषमा बच्चे को लेकर मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि नुसम भी हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अगली सुबह, चम्मू ने नजदीकी पुलिस चौकी में पहुंचकर घटना के बारे में सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि नुसम को गिरफ्तार कर लिया गया है और गढ़शंकर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या तथा अपराध के सबूतों को नष्ट करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है।

Web Title: Hoshiarpur Fight alcohol wife and child friend attack husband sickle killed hitting head, face, eye left hand threw body bonfire punjab jharkhand police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे