Honeymoon Murder Case: सोनम ने पति राजा की हत्या की साजिश रची, 5 आरोपी ने जुर्म कबूला, सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 11, 2025 14:40 IST2025-06-11T14:36:22+5:302025-06-11T14:40:07+5:30

Honeymoon Murder Case: पुलिस ने कोर्ट से सभी आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे गहन पूछताछ कर केस के बाकी पहलुओं की जांच पूरी की जा सके।

Honeymoon Murder Case Sonam conspired murder husband Raja 5 accused confessed crime Sonam pregnancy report negative | Honeymoon Murder Case: सोनम ने पति राजा की हत्या की साजिश रची, 5 आरोपी ने जुर्म कबूला, सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव

Honeymoon Murder Case

Highlights जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी।स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

शिलांग/इंदौरः मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपी—पत्नी सोनम रघुवंशी, राज सिंह कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी—को आज अदालत में पेश किया गया। पेशी से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसमें सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव आई। पुलिस ने कोर्ट से सभी आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि उनसे गहन पूछताछ कर केस के बाकी पहलुओं की जांच पूरी की जा सके। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें दो एसपी रैंक अधिकारी और एक महिला अफसर शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी।

हत्या के वक्त सोनम मौके पर मौजूद थी, जबकि उसका प्रेमी राज कुशवाहा पर्दे के पीछे से योजना बना रहा था। विशाल ने सबसे पहले हमला किया और बाद में शव को खाई में फेंक दिया गया। पुलिस के पास खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल हथियार (खुकरी), मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, होटल रजिस्टर, डिजिटल फुटप्रिंट्स और आरोपियों के इकबालिया बयान जैसे कई अहम सबूत हैं।

जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की कार्रवाई के तहत पुलिस सभी आरोपियों को घटनास्थल और उनके छुपने की जगहों पर ले जाकर घटना का रीकंस्ट्रक्शन करवा सकती है। सोनम और अन्य आरोपियों की गतिविधियों की जांच जारी है, खासकर हत्या के बाद उनकी लोकेशन और भागने के रास्ते की।

मेघालय के डीजीपी को रोज़ाना केस की ब्रीफिंग दी जा रही है और SIT हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है। आज की अदालती कार्रवाई और SIT की पूछताछ के चलते आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Honeymoon Murder Case: पिछले दिनों का घटनाक्रम 

11 मई 2025: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की अरेंज मैरिज हुई।

20 मई: दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे।

22-23 मई: कपल शिलॉन्ग के मावलखियात गांव से नोंग्रियाट गांव गया। 23 मई की सुबह होटल से चेकआउट कर स्कूटी से निकले, इसके बाद दोनों लापता हो गए।

24 मई: सोनम फरार हो गई, जबकि राजा की स्कूटी लावारिस हालत में मिली।

28 मई: जंगल में दो बैग मिले, जिनमें राजा और सोनम के कपड़े थे।

2 जून: वेइसाडोंग फॉल्स के पास गहरी खाई में राजा का शव मिला। पास ही खून से सना हथियार और सोनम के कपड़े बरामद हुए।

3 जून: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से सिर पर दो गहरे घाव कर की गई थी।

4-6 जून: इंदौर में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे।

7 जून: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से सीबीआई जांच की सिफारिश की।

9 जून: सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया। उसी दिन शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

10 जून: आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

11 जून: सभी आरोपी शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किए गए, मेडिकल परीक्षण हुआ, और पुलिस ने रिमांड मांगी।

Web Title: Honeymoon Murder Case Sonam conspired murder husband Raja 5 accused confessed crime Sonam pregnancy report negative

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे