आजमगढ़ में पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके पुत्र की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

By भाषा | Published: August 14, 2020 03:05 AM2020-08-14T03:05:32+5:302020-08-14T03:05:32+5:30

हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके पुत्र की हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता जाम कर प्रर्दशन किया।

History-sheeter and his son killed during party in Azamgarh | आजमगढ़ में पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके पुत्र की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

आजमगढ़ में पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके पुत्र की हत्या कर दी गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसमारोह के दौरान हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

आजमगढ़।उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात ग्राम प्रधान के पति और उसके साथियों ने अपने घर पर आयोजित समारोह के दौरान हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके पुत्र की हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता जाम कर प्रर्दशन किया। स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घुड़सहना नाऊपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर दुधहर गांव की प्रधान के पति लालबहादुर यादव ने अपने घर में पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उसने देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव को बुलाया था। उन्होंने बताया कि लालबहादुर और हीरालाल के बीच प्रधान के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश थी, लेकिन दोनों के बीच घरेलू सम्बन्ध भी थे। सम्भवत: इसी वजह से हीरालाल को आमंत्रित किया गया था। पार्टी के बीच में ही लालबहादुर और हीरालाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद लालबहादुर ने अपने साथियों की मदद से हीरालाल और उसके पुत्र तेज बहादुर को गोली मार दी।

सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में जिससे हीरालाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, गम्भीर रूप से घायल उसके बेटे ने लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दोहरे हत्याकांड से ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने गांव में खासा हंगामा किया और सड़क पर रास्ता जाम कर दिया।

सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी खासे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पीएसी बल भी बुलाया गया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है।

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लालबहादुर और हीरालाल दोनों की ही आपराधिक छवि है। पुलिस की टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से छानबीन में जुटी है।

Web Title: History-sheeter and his son killed during party in Azamgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे