पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे कमलेश त‍िवारी, इस तरह सरेआम लखनऊ में की गई हत्या

By पल्लवी कुमारी | Published: October 18, 2019 03:59 PM2019-10-18T15:59:41+5:302019-10-18T15:59:41+5:30

हिंदू महासभा नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के गले में गोली लगी थी। जिसके बाद बदमाशों ने उनका गला भी रेता। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Hindu Mahasabha kamlesh tiwari murder he did controversial comment on muslim Muhammad Lucknow | पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे कमलेश त‍िवारी, इस तरह सरेआम लखनऊ में की गई हत्या

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे कमलेश त‍िवारी, इस तरह सरेआम लखनऊ में की गई हत्या

Highlightsहिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था।हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।

लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने गला रेतकर न‍िर्मम हत्या की। गला रेतने के बाद उन्हें गोली भी मार दी गई। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं।

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने कमलेश तिवारी को फांसी देने की मांग की थी। जिसको लेकर उनको सजा भी हुई थी। फिलहाल कमलेश त‍िवारी जमानत पर बाहर थे।  इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) हटा दिया था।

कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे। 

Web Title: Hindu Mahasabha kamlesh tiwari murder he did controversial comment on muslim Muhammad Lucknow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे