पीसीबी हॉस्टल हत्याकांड पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास बन गए अपराधियों के पनाहगाह

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 18, 2019 08:31 AM2019-04-18T08:31:25+5:302019-04-18T08:31:25+5:30

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कभी ‘‘पूरब का ऑक्सफोर्ड’’ कहलाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बारे में गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस विश्वविद्यालय का परिसर और छात्रावास, अपराधियों के लिए पनाहगाह बन गए हैं।

High Court's strict comment on the PCB hostel murder case, said- AU hostels become hideouts of criminals | पीसीबी हॉस्टल हत्याकांड पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास बन गए अपराधियों के पनाहगाह

पीसीबी हॉस्टल हत्याकांड पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास बन गए अपराधियों के पनाहगाह

Highlightsकोर्ट ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का परिसर और छात्रावास, अपराधियों के लिए पनाहगाह बन गए हैं।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में रविवार की देर रात रोहित शुक्ला नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इलाहाबाद विश्विविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में रविवार की देर रात रोहित शुक्ला नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हॉस्टल में पिछले छह महीने में यह दूसरी हत्या है। हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का परिसर और छात्रावास, अपराधियों के लिए पनाहगाह बन गए हैं। अदालत ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस भी जारी किए।

हॉस्टल में बढ़ते अपराध से कोर्ट चिंतित

इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति एस.एस. शमशेरी की पीठ ने हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में हुई एक युवक की नृशंस हत्या पर स्वतः संज्ञान में लेते हुए गंभीर टिप्पणी की। अदालत ने कहा, 'एक लोकतांत्रिक समाज में कानून का राज होता है और किसी भी तरह से इसे नुकसान पहुंचे, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी को भी उस क्षेत्र और वहां के बाशिंदों की शांति और सौहार्द को मामूली चोट पहुंचाने की भी अनुमति नहीं दी जा सकती है।” अदालत ने कहा, “यह हमारे संज्ञान में आया है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नियंत्रण वाले विभिन्न छात्रावासों में बड़ी संख्या में अपराधी रह रहे हैं जो विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी नहीं हैं।” 

क्या है पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में रविवार की देर रात रोहित शुक्ला नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीसीबी छात्रावास में रविवार रात करीब ढाई बजे रोहित शुक्ला (21) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डायल 100 से सूचना मिली की आदर्श त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने रोहित पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि रोहित शुक्ला के सिर के पीछे गोली मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले पीसीबी हॉस्टल में ही सुमित शुक्ला नाम के शख्स की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पीसीबी हॉस्टल में पूर्व छात्र रोहित शुक्ला हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं हासिल कर सकी। एक आरोपी हरिओम की तलाश में भदोही में दबिश देने गई टीम ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया है। उधर मुख्य आरोपी आदर्श समेत अन्य की तलाश में एक टीम लखनऊ में भी दबिश दे रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: High Court's strict comment on the PCB hostel murder case, said- AU hostels become hideouts of criminals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे