हजारीबागः पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम लूटने का मंसूबा नाकाम, भौंकने के कारण मालिक और पड़ोसियों की नींद खुली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2022 10:10 PM2022-07-05T22:10:21+5:302022-07-05T22:11:37+5:30

पुलिस ने बताया कि बदमाश एटीएम को काटने का काम लगभग पूरा ही कर चुके थे कि बरनवाल का पालतू कुत्ता सांबा भौंकने लगा। इससे उसके मालिक और पड़ोसियों की नींद खुल गई।

Hazaribagh pet dog, miscreants plan rob ATM failed barking owner and neighbors woke up jharkhand police | हजारीबागः पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम लूटने का मंसूबा नाकाम, भौंकने के कारण मालिक और पड़ोसियों की नींद खुली

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Highlightsचैठी गांव में जीटी रोड पर एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में लूटपाट करने पहुंचा।लोगों की नींद खुल गई तो लुटेरे क्षतिग्रस्त मशीन को छोड़कर फरार हो गए।एटीएम में 27 लाख रुपये थे।

हजारीबागःझारखंड के हजारीबाग जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते के चलते बदमाशों का एटीएम लूटने का मंसूबा नाकाम हो गया। पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह रात के अंधेरे में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर एवं हथौड़े लेकर चौपारण थाना क्षेत्र के चैठी गांव में जीटी रोड पर एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में लूटपाट करने पहुंचा।

 

जिस मकान में एटीएम है, उसके मालिक सुधीर बरनवाल हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश एटीएम को काटने का काम लगभग पूरा ही कर चुके थे कि बरनवाल का पालतू कुत्ता सांबा भौंकने लगा। इससे उसके मालिक और पड़ोसियों की नींद खुल गई।

उन्होंने बताया कि जब लोगों की नींद खुल गई तो लुटेरे क्षतिग्रस्त मशीन को छोड़कर फरार हो गए। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एटीएम में 27 लाख रुपये थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें इसमें राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का संदेह है। 

Web Title: Hazaribagh pet dog, miscreants plan rob ATM failed barking owner and neighbors woke up jharkhand police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे