स्कूल की प्रसिद्धि के लिए मासूम की चढ़ा दी बलि, स्कूल निदेशक और शिक्षकों ने की कक्षा 2 के छात्र की हत्या
By अंजली चौहान | Published: September 27, 2024 12:13 PM2024-09-27T12:13:51+5:302024-09-27T12:16:12+5:30
Hathras Black Magic Horror: एक चौंकाने वाली घटना में, डीएल पब्लिक स्कूल में सफलता लाने के उद्देश्य से काले जादू की रस्म के तहत हाथरस में कक्षा 2 के एक छात्र की उसके स्कूल के छात्रावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। स्कूल के निदेशक दिनेश बघेल और तीन शिक्षकों सहित पांच लोगों को उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Hathras Black Magic Horror:उत्तर प्रदेश के हाथरस में रोंगटे खड़े करने देने वाली घटना सामने आई है, जहां काला जादू के चलते नर बलि दी गई। बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय छात्र कृतार्थ की बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसके पीछे की वजह तंत्र-मंत्र को बताया जा रहा है। हाथरस पुलिस का कहना है कि छात्र कृतार्थ को स्कूल में सफलता और प्रसिद्धि लाने के लिए एक काले जादू की रस्म के तहत मार दिया गया था। मामले के सिलसिले में रसगवां में डीएल पब्लिक स्कूल के निदेशक और उनके पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कृतार्थ की हत्या स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल के पिता ने की थी। प्रबंधक के पिता - जशोधन उर्फ भगत, का मानना था कि मानव बलि, विशेष रूप से एक बच्चे की, काले जादू के माध्यम से स्कूल में समृद्धि लाएगी।
मशहूर होने की चाह में स्कूल प्रबंधक के पिता ने एक मासूम की जान ले ली जिसके बाद लड़के के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, प्रबंधक को अपनी कार में बच्चे के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करते समय पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने अपराध के सिलसिले में प्रबंधक, उसके पिता और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई हत्या?
गौरतलब है कि रसगवां क्षेत्र के डीएल पब्लिक स्कूल में कक्षा-2 का छात्र कृतार्थ स्कूल के छात्रावास में रह रहा था। सोमवार सुबह स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने कृतार्थ के परिजनों को सूचना दी कि बच्चा बीमार है। जब परिजन स्कूल पहुंचे तो पाया कि कृतार्थ गायब है। बघेल से पूछताछ की तो उसने गुमराह करते हुए कहा कि वह कृतार्थ को इलाज के लिए ले गया है।
हालांकि, परिजनों ने पुलिस की मदद से बघेल को सादाबाद के पास पकड़ लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि कृतार्थ का शव बघेल की कार की पिछली सीट पर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है और गर्दन पर चोट के निशान हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि पांचों ने हाल ही में एक अन्य लड़के की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें...
रामप्रकाश, पुत्र लीला सिंह, निवासी गौतम नगर, सादाबाद।
दिनेश बघेल, पुत्र यशोदन, निवासी रसगवां, सहपऊ।
जशोधन उर्फ भगत जी, पुत्र डोरी लाल, निवासी रसगवां।
लक्ष्मण सिंह, पुत्र राधेलाल, निवासी बलदेव, मथुरा जिला।
वीरपाल, पुत्र रघुवीर, निवासी बांका मुरसान गांव।