Highlightsपरिजनों का आरोप था कि जब बच्चे पतंग के लिए डोर खोज रहे थे तो डाई हाउस मैनेजर ने बच्चों को मार कर रजवाहे में फेंक दिया. ग्रामीणों ने रोड जाम कर इंसाफ की मांग की थी. पुलिस ने तब लाठीचार्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. लाठीचार्ज में मृतक बच्चों के परिजनों सहित करीब 50 लोग घायल हुए थे.
चंडीगढ़ः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत जिले के बिंझौल गांव में तीन मासूम बच्चों की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
इस मामले में पानीपत पुलिस ने जो जांच रिपोर्ट दी थी, उसमें बच्चों की मौत का कारण उनका पानी में डूबना बताया था, लेकिन परिजन इस जांच से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए अब यह मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया है. बच्चों के परजिनों ने ही मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.
मामला जब गृह मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच सीबीआई के सुपुर्द करने की संस्तुति कर दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अब सीबीआई से जांच के लिए सहमति दे दी है. बिंझौल गांव के तीन बच्चे वंश (10), वरुण (9) और लक्ष्य (8) पिछले वर्ष जुलाई में लापता हो गए थे.
परिजनों का आरोप था कि जब बच्चे पतंग के लिए डोर खोज रहे थे तो डाई हाउस मैनेजर ने बच्चों को मार कर रजवाहे में फेंक दिया. इस मामले में ग्रामीणों ने रोड जाम कर इंसाफ की मांग की थी. पुलिस ने तब लाठीचार्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस लाठीचार्ज में मृतक बच्चों के परिजनों सहित करीब 50 लोग घायल हुए थे. घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
Web Title: Haryana Panipat 3 children died investigation CBI Home Minister Anil Vij truth should come out