जींदः फेसबुक पर दोस्ती, अमेरिकी महिला ने सेवानिवृत्त फौजी को आर्थिक सहायता का झांसा दे आठ लाख का चूना लगाया

By भाषा | Published: September 9, 2020 05:13 PM2020-09-09T17:13:50+5:302020-09-09T17:13:50+5:30

सेवानिवृत्त फौजी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सेना से सेवानिवृत्त रामनगर निवासी महावीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती लिशा कोलकरजैक नामक महिला से हुई।

Haryana Jind crime news Friendship Facebook American woman loses financial aid to retired army and loses eight lakh | जींदः फेसबुक पर दोस्ती, अमेरिकी महिला ने सेवानिवृत्त फौजी को आर्थिक सहायता का झांसा दे आठ लाख का चूना लगाया

पॉर्सल आने की बात करते हुए फीस के रूप में 2550 रुपए मांगे। महावीर ने बताए गए खाते में पैसे जमा करा दिए।

Highlightsखुद को अमेरिका निवासी बताया और इसके बाद नंबरों का आदान-प्रदान होने के बाद व्हाटसऐप पर चैटिंग होने लगी।हालात बताने पर उसने सहायता करने का आश्वासन दिया तथा उसका पता नोट कर अंतराष्ट्रीय कूरियर से उसके पास पार्सल भेजने की बात कही।तीन सितंबर को उसके पास एक फोन कॉल आया। कॉल करने वालों ने अपने को दिल्ली हवाई अड्डा सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया।

जींदः फेसबुक पर दोस्त बनी कथित अमेरिकी महिला ने एक सेवानिवृत्त फौजी को उसकी आर्थिक सहायता का झांसा देकर करीब आठ लाख रुपए का चूना लगा दिया।

सेवानिवृत्त फौजी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सेना से सेवानिवृत्त रामनगर निवासी महावीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती लिशा कोलकरजैक नामक महिला से हुई।

उसने खुद को अमेरिका निवासी बताया और इसके बाद नंबरों का आदान-प्रदान होने के बाद व्हाटसऐप पर चैटिंग होने लगी। शिकायत के अनुसार लिशा ने उसके परिवार के बारे में पूछा और हालात बताने पर उसने सहायता करने का आश्वासन दिया तथा उसका पता नोट कर अंतराष्ट्रीय कूरियर से उसके पास पार्सल भेजने की बात कही।

तीन सितंबर को उसके पास एक फोन कॉल आया। कॉल करने वालों ने अपने को दिल्ली हवाई अड्डा सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया। उसने पॉर्सल आने की बात करते हुए फीस के रूप में 2550 रुपए मांगे। महावीर ने बताए गए खाते में पैसे जमा करा दिए। कुछ समय के बाद दोबारा कॉल कर आने पर महावीर ने सवा लाख रुपए खाते में जमा करवा दिए। अगले दिन फिर फोन आया और कहा गया कि पार्सल में अमेरिकी डॉलर, सोना तथा मोबाइल फोन है जिस पर जीएसटी के नाम पर सवा छह लाख रुपए मांगे।

उसने जानकारों से राशि उधार लेकर उसी खाते में राशि जमा करा दी। बाद में पार्सल की कीमत ज्यादा होने की बात कहते हुए 15 लाख रुपए जमा कराने को कहा गया। इस पर उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस के अनुसार जिस नंबर से कॉल आ रहा था वह फोन नम्बर दिल्ली के तिलक नगर का है। पुलिस ने महावीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: Haryana Jind crime news Friendship Facebook American woman loses financial aid to retired army and loses eight lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे