'अंतिम संस्कार के समय मेरे शव से 10 फीट दूर ही रहना', परिवारवालों को यह मैसेज कर कोरोना मरीज ने लगाई फांसी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 19, 2020 05:42 AM2020-06-19T05:42:18+5:302020-06-19T05:42:18+5:30

दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल है। लेकिन आपको बता दें कि एक ओर दुनियाभर में ऐक्टिव मामलों की तुलना में ठीक हो चुके लोगों की संख्या ज्यादा हो चुकी है, वहीं भारत में भी रिकवरी रेट 50% छूने के करीब पहुंच चुका है।

Haryana: Covid-19 patient commits suicide in Ambala | 'अंतिम संस्कार के समय मेरे शव से 10 फीट दूर ही रहना', परिवारवालों को यह मैसेज कर कोरोना मरीज ने लगाई फांसी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय संक्रमित मरीज यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर-17 का रहने वाला था।अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अंबाला: भारत में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगों में कोविड-19 को लेकर खौफ भी बढ़ रहा है। हरियाणा के अंबाला जिलें गुरुवार (18 जून) को एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 55 वर्षीय कोरोना मरीज ने फांसी उसी अस्पताल में लगाई, जहां वह इलाज के लिए भर्ती थी। मरीज ने हॉस्पिटल के बाथरूम में फांसी लगाई।  

पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय संक्रमित मरीज यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर-17 का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स ने कोरोना वायरस की वजह से डर में आत्महत्या कर ली है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

अंबाला मुलाना पुलिस स्टेशन के SHO ने कहा, शख्स ने आत्महत्या के पहले अपने परिवार को एक मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था- ''अंतिम संस्कार के समय उससे 10 फीट की दूरी पर रहें।''

हरियाणा में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट 

हरियाणा में गुरुवार (18 जून) को कोविड-19 के 386 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,218 हो गई। प्रदेश में इस वायरस के कारण चार और मरीजों की मौत हो गयी है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम जिले में एक मरीज की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम में इस महामारी से अब तक 52 और फरीदाबाद में 46 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आने से कुल 134 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कुल मामलों में से अकेले गुरुग्राम से चार हजार मामले हैं। अब तक प्रदेश में 4,538 मरीजों का इलाज चल रहा है और 4,556 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

Web Title: Haryana: Covid-19 patient commits suicide in Ambala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे