मुख्तार अंसारी का करीबी हनुमान पांडे मुठभेड़ में ढेर, विधायक हत्याकांड में था आरोपी

By भाषा | Published: August 9, 2020 01:08 PM2020-08-09T13:08:40+5:302020-08-09T13:08:40+5:30

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया

hanuman pandey killed in an encounter with up stf in lucknow | मुख्तार अंसारी का करीबी हनुमान पांडे मुठभेड़ में ढेर, विधायक हत्याकांड में था आरोपी

हनुमान पांडे पर एक लाख रुपये इनाम घोषित था

Highlightsलखनऊ के सरोजनीनगर में STF ने राकेश पांडेय का एनकाउंटर कियामऊ के कोपागंज का रहने वाला हनुमान पांडेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था.

भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश हनुमान पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में रविवार को मारा गया। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाने वाला हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसके चार साथी भागने में कामयाब रहे।

पांडे वर्ष 2005 में गाजीपुर जिले के भांवर कोल इलाके में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में आरोपी था। वह बागपत जेल में मारे गए कुख्यात सरगना मुन्ना बजरंगी का भी करीबी बताया जाता था। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सरोजिनी नगर इलाके में एक कार में सवार पांच बदमाश भाग रहे थे। पीछा करने पर बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर गोली चलाई।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की मौत हो गई जिसकी पहचान हनुमान पांडे के रूप में हुई। उन्होंने बताया की एसटीएफ को पांडे की लंबे समय से तलाश थी। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उस पर हत्या, लूट तथा अन्य जघन्य वारदात के करीब 10 मामले दर्ज थे। 

Web Title: hanuman pandey killed in an encounter with up stf in lucknow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे