ग्वालियर पुलिसः दो तस्करों से 11 बंदूक और 8 जिंदा कारतूस बरामद, 315 बोर के 6 देशी कट्टे और 4 जिंदा राउंड, दो मोबाइल जब्त

By मुकेश मिश्रा | Published: March 13, 2023 08:01 PM2023-03-13T20:01:54+5:302023-03-13T20:02:59+5:30

Gwalior Police: पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। नाम सुनील चौहान निवासी मैनपुरी (उप्र) से है।

Gwalior Police 11 guns 8 live cartridges recover two smugglers 6 country made cartridges 315 bore and 4 live rounds two mobiles seized  | ग्वालियर पुलिसः दो तस्करों से 11 बंदूक और 8 जिंदा कारतूस बरामद, 315 बोर के 6 देशी कट्टे और 4 जिंदा राउंड, दो मोबाइल जब्त

अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Highlightsबड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे।पकड़े गए युवक का नाम अजान सिंह है। अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियरः ग्वालियर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों से 11 बंदूक और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एडीशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से  सूचना मिली थी कि लाल टिपारा गौशाला के पास एक युवक खड़ा है।

उसके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर  एक टीम बनाकर उक्त स्थान पर भेजा गया। जहाँ एक युवक मोटरसाइकिल पर खड़ा हुआ था। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले पिट्ठू बेग को चैक किया गया तो उसमें 315 बोर के 06 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल रखे मिले।

पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपना नाम सुनील चौहान निवासी मैनपुरी (उप्र) से है। वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इन हथियारों को स्थानीय सप्लायर्स को बेचता था। उसके साथी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनसे बताया कि वह कुछ देर में बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे।

उक्त तस्कर की निशादेही पर पुलिस टीम ने तस्कर के बताये स्थान बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर जाकर देखा तो वहां उनको सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बेग लिये खड़ा दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने पकड़े लिया। पकड़े गए युवक का नाम अजान सिंह है। उसके पास से 315 बोर के 05 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल जब्त किया गया है।

दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कुल 11 देशी कट्टे, 08 जिंदा राउण्ड एवं दो मोबाइल जब्त किये। पकड़े गये आरोपियों से मिले अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके एक साथी ने बताया कि वह ग्राम भदेही थाना बेवर जिला मैनपुरी से देशी कट्टे व राउण्ड लाता है।

अपने साथी के साथ मिलकर लोकल ग्राहकों को सप्लाई किया करता है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मुरार में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे मिले अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Gwalior Police 11 guns 8 live cartridges recover two smugglers 6 country made cartridges 315 bore and 4 live rounds two mobiles seized 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे