गुवाहाटी सड़क हादसाः असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत और छह अन्य घायल, तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पिकअप वैन से टकराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2023 09:14 PM2023-05-29T21:14:44+5:302023-05-29T21:16:53+5:30

Guwahati road accident: पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्रों को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

Guwahati road accident Seven students of Assam Engineering College killed and six others injured speeding vehicle collided pickup van after hitting divider | गुवाहाटी सड़क हादसाः असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत और छह अन्य घायल, तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर को टक्कर मारते हुए पिकअप वैन से टकराया

सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्रों को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlightsअरिंदम भल्लाल, राजकिरण भुइयां, नियार डेका, कौशिक डेका, एमोन गायन, उपांग्शु सरमा और कौशिक मोहन के रूप में हुई है।चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलुकबारी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

गुवाहाटीः गुवाहाटी में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि तृतीय वर्ष के 10 छात्र आज तड़के एक कार में कॉलेज परिसर से निकले और उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक पिकअप वैन से टकरा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्रों को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ मृतकों की पहचान अरिंदम भल्लाल, राजकिरण भुइयां, नियार डेका, कौशिक डेका, एमोन गायन, उपांग्शु सरमा और कौशिक मोहन के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य विधानसभा में जलुकबारी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ जलुकबारी में सड़क दुर्घटना में नौजवानों की मौत से बेहद दुखी हूं। उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’ मुख्यमंत्री ने कॉलेज के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ लगातार संपर्क में रहें और संस्थान के अधिकारियों से अपील की कि छात्रावास अधीक्षकों की निगरानी में और सख्ती होनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि उन्होंने उस अस्पताल के अधिकारियों से बात की है जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है, जिनकी स्थिति अब स्थिर और खतरे से बाहर है।

असम के पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, मैं निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकता। ’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना की पुलिस और परिवहन विभाग दोनों द्वारा जांच की जाएगी।

Web Title: Guwahati road accident Seven students of Assam Engineering College killed and six others injured speeding vehicle collided pickup van after hitting divider

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे