गुरुग्राम: पुलिस ने कथित गमलाचोर को किया गिरफ्तार, 40 लाख की गाड़ी से की थी जी20 बैठक में लगे गमलों की चोरी

By आजाद खान | Published: March 1, 2023 11:11 AM2023-03-01T11:11:35+5:302023-03-01T12:32:06+5:30

आपको बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि जी 20 बैठक के लिए सजाए गए गमलों की दो लोगों द्वारा चोरी हुई है। ऐसे में इस पर कार्रवाई हुई है जिसके बाद शख्स की गिरफ्तारी हुई है।

Gurgaon Police arrested the alleged Gamlachor allegation flower pots decorated for the G-20 meeting were stolen viral video | गुरुग्राम: पुलिस ने कथित गमलाचोर को किया गिरफ्तार, 40 लाख की गाड़ी से की थी जी20 बैठक में लगे गमलों की चोरी

फोटो सोर्स: Twitter @RajKVerma4

Highlightsपुलिस ने जी 20 बैठक के लिए सजाए गए कथित गमलों के चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल होने के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि शख्स गांधीनगर इलाके में रहता है और चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी उसकी पत्नी के नाम पर है।

चंड़ीगढ़: गुरुग्राम के नेशनल हाइवे 48 के शंकर चौक पर चोरी हुए गमलों को लेकर एक खबर सामने आई है। बता दें कि चौक से गमला चुराने वाले शख्स की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शख्स का नाम मनमोहन है और वह गांधीनगर इलाके में रहता है। 

ऐसे में गमलों को चुराने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह उसकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और फिलहाल शख्स से पूछताछ भी भी हो रही है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि शहर में एक से चार मार्च तक जी-20 समिट के लिए शंकर चौक पर कुछ फूल वाले गमले लगाए गए थे। ऐसे में कथित तौर पर दो लोगों द्वारा इन गमलों को चुरा कर एक महंगी गाड़ी में रखी गई थी। दावा किया गया था गमले को गाड़ी में रखने के बाद वो लोग वहां से चल गए थे। 

वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो जब वायरल हुआ तो गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव द्वारा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) को निर्देश दिया गया था कि इसमें शिकायत दर्ज हो। इसके बाद इस पर कार्रवाई हुई है और सख्स को गिरफ्तार किया गया है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा है

पुलिस ने मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है साथ इस चोरी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। यही नहीं पुलिस ने उन गमलों को भी उसके पास से जब्त कर लिया जिसके चुराने का वीडियो वायरल हुआ था। आपको बता दें कि शख्स पर हाइड्रेंजिया, डाहलिया और गेंदा के पौधे चुराने का आरोप लगा है। 

इस पर बोलते हुए गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा है कि  “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं जिसमें 39 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस तरह की घटनाओं से शहर की छवि पर असर पड़ता है।’

मामले में बोलते हुए जीएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ‘मैं मंगलवार को फूलों की व्यवस्था की जांच कर रहा था जब मैंने एनएच 48 पर एंबिएंस मॉल के पास कई पौधे गायब पाए। किसी ने वीडियो भी साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और सबूतों के आधार पर हमने पुलिस में शिकायत की।’

Web Title: Gurgaon Police arrested the alleged Gamlachor allegation flower pots decorated for the G-20 meeting were stolen viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे