Gujarat Ki Taja Khabar: दो गुटों के बीच खूनी झड़प, पांच लोगों की मौत, अवैध शराब का मामला, गुजरात में BAN

By भाषा | Published: May 9, 2020 09:35 PM2020-05-09T21:35:24+5:302020-05-09T21:35:24+5:30

गुजरात में अवैध शराब को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें 5 लोगों की जान चली गई। कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Gujarat Bloody clash two factions five people killed case illegal liquor BAN | Gujarat Ki Taja Khabar: दो गुटों के बीच खूनी झड़प, पांच लोगों की मौत, अवैध शराब का मामला, गुजरात में BAN

धारदार हथियार से हमला कर दिया कि वह समीप के क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे के बारे में पुलिस को सूचित कर रहा है। (file photo)

Highlightsगुजरात में शराब का उत्पादन और बिक्री निषिद्ध है। इस खूनी संघर्ष में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस अधीक्षक परीक्षित राठौड़ ने बताया कि समीप के थानों और स्थानीय अपराध शाखा की टीमें शांति कायम करने के लिए गांव में तैनात की गयी है।

भुजः गुजरात में कच्छ जिले के मोती हमीरपुर गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच खूनी झड़प होने से पांच लोगों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने एक अन्य समूह पर इस संदेह में धारदार हथियार से हमला कर दिया कि वह समीप के क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे के बारे में पुलिस को सूचित कर रहा है।

गुजरात में शराब का उत्पादन और बिक्री निषिद्ध है। इस खूनी संघर्ष में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने रापड़ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। कच्छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक परीक्षित राठौड़ ने बताया कि समीप के थानों और स्थानीय अपराध शाखा की टीमें शांति कायम करने के लिए गांव में तैनात की गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने पांच महीने की बेटी को मार दिया

पुणे के बवधान इलाके में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद पांच महीने की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब पौने छह बजे की है। उन्होंने कहा, “आरोपी का आठ मई को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। नौ मई की सुबह करीब पौने छह बजे उसने अपनी पांच महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसे पकड़ लिया गया है।”

सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग कर रहे सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की शनिवार को गुजरात में सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि हजीरा औद्योगिक शहर के समीप मोरा गांव में सैकड़ों मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया। इसके बाद 40 से अधिक मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांग की कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था करे। अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

Web Title: Gujarat Bloody clash two factions five people killed case illegal liquor BAN

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे