गुजरात एटीएस ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के लिए काम करने वाले घोषित अपराधी को दबोचा

By भाषा | Published: May 24, 2020 05:46 AM2020-05-24T05:46:49+5:302020-05-24T05:46:49+5:30

एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लूट, हत्या का प्रयास और फिरौती के मामलों में वांछित अपराधी बाबू सोलंकी को गांधीनगर में अदलाज के पास से गिरफ्तार किया गया। वह मेहसाणा जाने की फिराक में था।

Gujarat ATS arrests declared criminal working for Dawood Ibrahim's associate | गुजरात एटीएस ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के लिए काम करने वाले घोषित अपराधी को दबोचा

भगोड़ा अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के लिए काम करने वाले एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लूट, हत्या का प्रयास और फिरौती के मामलों में वांछित अपराधी बाबू सोलंकी को गांधीनगर में अदलाज के पास से गिरफ्तार किया गया।

गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के लिए काम करने वाले एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लूट, हत्या का प्रयास और फिरौती के मामलों में वांछित अपराधी बाबू सोलंकी को गांधीनगर में अदलाज के पास से गिरफ्तार किया गया। वह मेहसाणा जाने की फिराक में था।

इसके मुताबिक, सोलंकी कुख्यात सरगना शरीफ खान के लिए काम करता है जोकि दाऊद का सहयोगी है और पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

सोलंकी के गिरोह पर मेहसाणा स्थित उंझा के रहने वाले शेयर बाजार के एक व्यापारी की शह पर अहमदाबाद के दो उद्योगपतियों से 10 करोड़ रुपये की वसूली के प्रयास का आरोप है।

बयान में कहा गया कि सोलंकी मुंबई भाग गया था और वहां बॉडीगार्ड का काम करने लगा था लेकिन वह लगातार गुजरात में अपराध को अंजाम देता रहा।

Web Title: Gujarat ATS arrests declared criminal working for Dawood Ibrahim's associate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे