80 साल के बुजुर्ग को टूर पैकेज का झांसा देकर ठगे 9 करोड़ रुपये, पुलिस 33 लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 19, 2020 02:59 PM2020-02-19T14:59:30+5:302020-02-19T14:59:30+5:30

अलग-अलग टैक्सटाइल फर्म के साथ काम कर चुके और अब रिटायर हो चुके पटेल ने कहा 18 फरवरी 2017 को उन्हें एक बड़ी ट्रैवल फर्म से टूर पैकेज के ऑफर वाला ईमेल आया था। पटेल को लगा कि चूंकि इसमें बड़ी कंपनी शामिल है और उसके द्वारा पूछताछ भी की गई, इसलिए ईमेल ठीक है।

Gujarat: 33 persons duped 80 year old man RS 9 Crore after luring him tour package worth Rs 10000 | 80 साल के बुजुर्ग को टूर पैकेज का झांसा देकर ठगे 9 करोड़ रुपये, पुलिस 33 लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात के अहमदाबाद के पंचवटी इलाके के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को टूर पैकेज के नाम पर कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। बुजुर्ग ने साइबर अपराध पुलिस में 33 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गुजरात के अहमदाबाद के पंचवटी इलाके के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को टूर पैकेज के नाम पर कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। बुजुर्ग ने साइबर अपराध पुलिस में 33 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, 33 लोगों ने बुजुर्ग को 10 हजार रुपये के टूर पैकेज का लालच देकर 9 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया। 

टीओआई की खबर के मुताबिक, पंचवटी सोसायटी में रहने वाले दिनेश पटेल ने एफआईआर में कहा है कि अलग-अलग लोगों ने उन्हें धोखा दिया और टूर पैकेज के नाम पर उनसे रुपये ट्रांसफर करवाए। आरोपियों के निर्देश पर बुजुर्ग ने 18 अक्टूबर 2017 से 27 नवंबर 2019 के बीच ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये रुपये ट्रांसफर किए। 

अलग-अलग टैक्सटाइल फर्म के साथ काम कर चुके और अब रिटायर हो चुके पटेल ने कहा 18 फरवरी 2017 को उन्हें एक बड़ी ट्रैवल फर्म से टूर पैकेज के ऑफर वाला ईमेल आया था। पटेल को लगा कि चूंकि इसमें बड़ी कंपनी शामिल है और उसके द्वारा पूछताछ भी की गई, इसलिए ईमेल ठीक है।

पटेल को टूर पैकेज के लिए पहले 10 हजार रुपयों का भुगतान करने को कहा गया और उन्हें एक निश्चित उपहार देने की बात कही गई। तब से कई बार अलग-अलग लोग उनसे टूर पैकेज के लिए मिले और पैसों की मांग करते रहे। 

2 वर्षों में पटेल से करीब 9 करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया गया, इस दौरान उन्होंने 10 से 50 हजार रुपये तक के अलग-अलग 80 लेनदेन किए। पटेल के मुताबिक, उन्हें न तो कभी टूर पैकेज दिया गया और न ही उनके रुपये वापस किए गए। आरोपियों से संपर्क टूट जाने के बाद पटेल ने पुलिस में शिकायत की। साइबर अपराध पुलिस ने संबंधित धाराओं में 33 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
 

Web Title: Gujarat: 33 persons duped 80 year old man RS 9 Crore after luring him tour package worth Rs 10000

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे