Gondia Bus Accident: 9 की मौत और 25 घायल, वाहन से आगे निकलने की कोशिश?, बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जा रही बस पलटी, 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2024 06:29 PM2024-11-29T18:29:19+5:302024-11-29T18:30:17+5:30

Gondia Bus Accident: अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

Gondia Bus Accident 9 killed 25 injured attempt overtake vehicle Bus 'Shiv Shahi' Bhandara Gondia carrying 36 passengers compensation Rs 10 lakh each announced | Gondia Bus Accident: 9 की मौत और 25 घायल, वाहन से आगे निकलने की कोशिश?, बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जा रही बस पलटी, 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

photo-ani

Highlightsमृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। सभी घायल यात्रियों को उचित इलाज और चिकित्सीय देखभाल प्रदान की जाए।घायल यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाना चाहिए।

Gondia Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलट जाने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमएसआरटीसी बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, लेकिन एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में सदाकरजुनी तालुका के दाव्वा गांव में बस पलट गई। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई इस दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। शिंदे ने गोंदिया के जिलाधिकारी से बात की और निर्देश दिया कि सभी घायल यात्रियों को उचित इलाज और चिकित्सीय देखभाल प्रदान की जाए।

एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें विशेष उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जाना चाहिए और इसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फड़नवीस ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो घायल यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गोंदिया के जिलाधिकारी से भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो घायलों को इलाज के लिए नागपुर ले जाने की व्यवस्था करें।’’ फड़नवीस ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत पहुंचाने के प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, दंपति की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह कार पलटने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अलवर जिले में हुए इस हादसे में दंपति का दो वर्षीय बेटा तथा चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग हरियाणा के सोनीपत के निवासी थे और दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कमल (29) और उनकी पत्नी अनुष्का (26) को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में दंपति का बेटा विभान (2), रिश्तेदार राजकुमार (38), उनकी पत्नी पूजा (32), उनकी बेटी दिव्यांशी (6) और बेटा रुद्राक्ष (3) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कमल निजी कंपनी में काम करते थे और हादसे के समय कार वही चला रहे थे।

Web Title: Gondia Bus Accident 9 killed 25 injured attempt overtake vehicle Bus 'Shiv Shahi' Bhandara Gondia carrying 36 passengers compensation Rs 10 lakh each announced

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे