2 बच्चे की मां, पति हरिश्चंद्र ने 36 साल की पत्नी करिश्मा को प्रेमी शिवराज चौहान के साथ पकड़ा, मंदिर ले जाकर मांग का सिंदूर साफ कर प्रेमी से कराई शादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2025 17:11 IST2025-06-21T17:10:34+5:302025-06-21T17:11:35+5:30

Gonda: हरिश्चंद्र ने बृहस्पतिवार शाम एक मंदिर ले जाकर करिश्मा की मांग का सिंदूर साफ किया और फिर पुजारी की मौजूदगी में जयमाल डलवाकर शिवराज से उसकी शादी करा दी।

Gonda mother 2 children Husband Harishchandra caught wife Karishma her lover Shivraj Chauhan took temple cleaned vermilion her hairline got married lover | 2 बच्चे की मां, पति हरिश्चंद्र ने 36 साल की पत्नी करिश्मा को प्रेमी शिवराज चौहान के साथ पकड़ा, मंदिर ले जाकर मांग का सिंदूर साफ कर प्रेमी से कराई शादी

सांकेतिक फोटो

Highlightsकरिश्मा ने कहा कि सब जबरदस्ती किया गया। पति से अनबन चल रही थी, लेकिन शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं था। जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत मिली है।

Gonda:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी स्थानीय मंदिर में एक अन्य व्यक्ति के साथ करवा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिश्चंद्र (42) ने अपनी पत्नी करिश्मा (36) को कथित तौर पर शिवराज चौहान के साथ पकड़ लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके बाद एक लंबा समुदायिक बैठक हुई लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकला। हरिश्चंद्र ने बृहस्पतिवार शाम एक मंदिर ले जाकर करिश्मा की मांग का सिंदूर साफ किया और फिर पुजारी की मौजूदगी में जयमाल डलवाकर शिवराज से उसकी शादी करा दी।

वहीं, करिश्मा ने कहा कि उसके साथ यह सब जबरदस्ती किया गया। करिश्मा ने कहा कि उसकी पति से अनबन चल रही थी, लेकिन शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं था। खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को उक्त प्रकरण की जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत मिली है।

कुमार ने कहा कि यदि कोई शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करता है, तो पूरे मामले की जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिश्चंद्र और करिश्मा के विवाह को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज से विवाह के बाद करिश्मा अपनी बेटी को अपने साथ ले गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास ही है।

हरिश्चंद्र ने बताया कि वह करिश्मा के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। हरिश्चंद्र ने मीडियाकर्मियों से कहा, "करिश्मा ने मुझे जहर देने की कोशिश की और हमारे बेटे को मादक पदार्थ देकर उसे क्षति पहुंचाने की कोशिश की।" स्थानीय लोगों के अनुसार, करिश्मा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि यह शादी उस पर थोपी गई है। भाषा सं आनन्द अमित अमित

Web Title: Gonda mother 2 children Husband Harishchandra caught wife Karishma her lover Shivraj Chauhan took temple cleaned vermilion her hairline got married lover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे