15 साल की छात्रा से रेप का आरोपी गोवा का स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली दिल्ली में गिरफ्तार, छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरल

By भाषा | Published: September 6, 2019 11:28 PM2019-09-06T23:28:10+5:302019-09-06T23:28:10+5:30

भारतीय तैराकी महासंघ ने गांगुली पर खेल से जुड़ी हर गतिविधि के लिये प्रतिबंध लगा दिया । एसएफआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ एसएफआई गोवा ईकाई की रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध सबूतों के आधार पर एसएफआई इस जघन्य बर्ताव की निंदा करता है।

Goa swimming coach, accused of rape, arrested in Delhi | 15 साल की छात्रा से रेप का आरोपी गोवा का स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली दिल्ली में गिरफ्तार, छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरल

15 साल की छात्रा से रेप का आरोपी गोवा का स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली दिल्ली में गिरफ्तार, छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरल

Highlightsसोशल मीडिया पर इस छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कठोर कार्रवाई करने का वादा किया।गांगुली का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया।

एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे गोवा के बर्खास्त तैराकी कोच सुरजीत गांगुली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक (उत्तर) उत्कर्ष प्रसून ने पीटीआई को बताया कि गांगुली को नयी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार किया गया।

गोवा पुलिस ने गोवा तैराकी संघ के लिए कोचिंग देने वाले गांगुली के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया था। इसके बाद से वह गायब थे। प्रसून ने बताया कि लड़की के पिता ने पहले पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित और कोच दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। शिकायत में कहा गया है कि यह घटना गोवा के मापुसा में हुई थी। अधीक्षक ने कहा, ‘‘शिकायत दर्ज होने के बाद, उत्तरी गोवा जिला पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई। उन्हें यह शिकायत ई-मेल से मिली और फिर मापुसा पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई।

प्रसून ने कहा, ‘‘गांगुली का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अगल-अलग शहरों में जा रहा था। गांगुली के खिलाफ गोवा के मापुसा पुलिस थाने में गुरुवार को आईपीसी के बलात्कार, छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी के साथ-साथ पोस्को कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले से जुड़े कथित वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने सिलसिलेवार ट्वीट में गांगुली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था ।

इस बीच भारतीय तैराकी महासंघ ने गांगुली पर खेल से जुड़ी हर गतिविधि के लिये प्रतिबंध लगा दिया । एसएफआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ एसएफआई गोवा ईकाई की रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध सबूतों के आधार पर एसएफआई इस जघन्य बर्ताव की निंदा करता है । हमने इस कोच को कोचिंग के किसी भी स्वरूप या खेल से जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। इस आशस का सर्कुलर सभी 29 प्रदेश ईकाइयों को जारी कर दिया है ।’’

Web Title: Goa swimming coach, accused of rape, arrested in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे