दो लाख रुपये दो, नहीं तो पुलवामा की तरह बम से उड़ा दूंगा स्कूल, नौवीं के छात्र ने दी धमकी

By भाषा | Published: February 20, 2020 07:54 PM2020-02-20T19:54:28+5:302020-02-20T19:54:28+5:30

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि चनेहटा गांव में मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के गांव स्थित मकान में शुक्रवार रात एक पत्र फेंका गया था। उसमें स्कूल और उनके घर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Give two lakh rupees, otherwise school will bomb like Pulwama, student of IX threat | दो लाख रुपये दो, नहीं तो पुलवामा की तरह बम से उड़ा दूंगा स्कूल, नौवीं के छात्र ने दी धमकी

पुलिस तीन दिन से धमकी देने वाले को तलाश रही थी।

Highlightsसिंह की शिकायत के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। मंगलवार को कक्षा नौ का छात्र एक पत्र लेकर आया और प्रधानाचार्य को थमा दिया।

बरेली जिले के कैंट के मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल समेत प्रबंधक के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले नौवीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि चनेहटा गांव में मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के गांव स्थित मकान में शुक्रवार रात एक पत्र फेंका गया था। उसमें स्कूल और उनके घर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की तरह बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि सिंह की शिकायत के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस तीन दिन से धमकी देने वाले को तलाश रही थी। मंगलवार को कक्षा नौ का छात्र एक पत्र लेकर आया और प्रधानाचार्य को थमा दिया।

उसमें लिखा था कि तुम माने नहीं, पुलिस को सूचना दे दी। अब अगर स्कूल को बम से बचाना है तो दो लाख रुपये देने पड़ेंगे। प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस ने छात्र से पूछताछ की। इस दौरान वह लगातार अलग-अलग बातें बोलता रहा। पुलिस ने शक होने पर जब लिखावट मिलान कराया तो पता चला कि पत्र उसी छात्र ने लिखे हैं।

पूछने पर उसने यह बात स्वीकार भी की। पुलिस ने उसकी साइंस की कॉपी भी बरामद कर ली है, जिसमें से पन्ने फाड़ कर धमकी भरे पत्र लिखे गए थे। पकड़ा गया छात्र केंट क्षेत्र में अपने भाई और मां के साथ रहता है। वह अखबार बांटने का काम भी करता था। छात्र ने बताया कि उसने पैसे कमाने के लिए ऐसा किया। 

Web Title: Give two lakh rupees, otherwise school will bomb like Pulwama, student of IX threat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे