बीच सड़क पर नाबालिक लड़की ने युवक को चलती स्कूटी पर लगाया गले, वीडियो वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2023 02:12 PM2023-01-18T14:12:07+5:302023-01-18T14:42:44+5:30
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा 294, 279 के तहत केस दर्ज किया है।

(photo credit: twitter)
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल चलती स्कूटी पर ही रोमांस कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कपल का बीच सड़क पर रोमांस करना भारी पड़ गया है। दरअसल, इस मामले में स्कूटी चला रहे युवक को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, युवती नाबालिक बताई जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इसे सिया चतुर्वेदी नाम की एक यूजर ने शेयर किया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो लखनऊ के हजरतगंज का है जहां युवती ने स्कूटी चला रहे शख्स को सीधा न बैठकर उल्टी तरफ से गले लगा रखा है। इस पूरी घटना को सड़क पर चल रहे एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है।
UP: In Lucknow's busiest area Hazratganj, two youngsters seen on a bike during the Road Safety Week!@Uppolice@uptrafficpolice@lkopolicepic.twitter.com/h5wXrclcg3
— सिया चतुर्वेदी (@Siachaturvedi2) January 18, 2023
सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता करने के आरोप
दरअसल, वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने कपल के खिलाफ सार्वजानिक स्थल पर अश्लीलता करने के आरोप में केस दर्ज किया है। बता दें कि युवक ने नाबालिक को गोद में बिठा रखा है और लड़की उसे गले लगा रही है, जबकि युवक आगे स्कूटी चला रहा है।
थाना हजरतगंज प्रकरण के सम्बन्ध में । (1/2)@Uppolicepic.twitter.com/H9nhUSQCYR
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 18, 2023
पुलिस ने लिया यह एक्शन
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धारा 294, 279 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवक 23 साल का है जबकि लड़की नाबालिक है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स कपल के खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग कर रहे हैं।