गाजियाबाद में दारोगा और बिजनौर में सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की, मामले की जांच शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 04:41 PM2019-08-16T16:41:07+5:302019-08-16T16:42:29+5:30

उत्तर प्रदेश के बागपत में तैनात दारोगा ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गाजियाबाद के संजय नगर इलाके की है। दूसरी ओर बिजनौर में सर्विस राइफल से एक सिपाही ने खुद को गोली मार ली।

Ghaziabad sub-inspector shoots himself at home, investigation begins | गाजियाबाद में दारोगा और बिजनौर में सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की, मामले की जांच शुरू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले सहायक उप निरीक्षक मधुप सिंह यहां संजयनगर सेक्टर-23 के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे।

Highlightsसूचना पर पहुंची पुलिस मधुप को लहूलुहान हालत में पास के अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में शुक्रवार की सुबह एक दारोगा ने रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दारोगा बागपत के एक थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे और यहां अपने घर आए हुए थे। बागपत जाने से पहले वह गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी तैनात रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले सहायक उप निरीक्षक मधुप सिंह यहां संजयनगर सेक्टर-23 के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे और आगपत के बलेनी थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मधूप, त्योहार के चलते अपने घर आए थे और सुबह उठकर बच्चों को स्कूल छोड़ने गए तथा आकर कमरे में लेट गए।

उन्होंने बताया कि सुबह साढे़ आठ बजे के करीब उन्होंने अपनी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली, गोली चलने की आवाज सुनते ही पत्नी कमरे की तरफ दौड़ी तो, मधुप को कमरे में खून से लथपथ पाया, वहीं शोर सुनकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उन्होंने तुंरत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस मधुप को लहूलुहान हालत में पास के अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो मुरादाबाद में तैनाती दौरान उनकी सर्विस रिवाल्वर चोरी हो गयी थी जिस कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और इस वजह से मधुप की पदोन्नति रुक गयी थी।

इसके अलावा कुछ परिवारिक कारणों से भी वह डिप्रेशन में चल रहे थे। वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्राथमिक जांच में निजी कारणों के चलते मधुप ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । 

कोषागार में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या

बिजनौर जिले के कोषागार में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को सुबह अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक (शहर) लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बागपत निवासी सिपाही अंकुर राणा (30) की ड्यूटी जिला कोषागार में लगी थी।

लगभग पौने नौ बजे गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सिपाही जब वहां पहुंचे तो अंकुर राणा घायल पड़ा था और उसके सिर पर गोली लगी थी। मिश्र के अनुसार, उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। 

Web Title: Ghaziabad sub-inspector shoots himself at home, investigation begins

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे