‘भेदभाव’ से दुखी समलैंगिक युवक ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले फेसबुक पोस्ट पर लिखी थी सारी बातें

By भाषा | Published: July 9, 2019 08:57 PM2019-07-09T20:57:06+5:302019-07-09T20:57:06+5:30

पीड़ित अविंशु पटेल ने फेसबुक पर हिन्दी और अंग्रेजी में किये दो पोस्ट में हालांकि कहा कि खुदकुशी के फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

Gay man commits suicide after facing harassment in Chennai | ‘भेदभाव’ से दुखी समलैंगिक युवक ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले फेसबुक पोस्ट पर लिखी थी सारी बातें

‘भेदभाव’ से दुखी समलैंगिक युवक ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले फेसबुक पोस्ट पर लिखी थी सारी बातें

समलैंगिक होने के कारण कथित भेदभाव से दुखी मुंबई के 19 साल के एक युवक ने यहां समुद्र में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अविंशु पटेल ने फेसबुक पर हिन्दी और अंग्रेजी में किये दो पोस्ट में हालांकि कहा कि खुदकुशी के फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

उसने दो जुलाई को हिन्दी में किये पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक लड़का हूं, सभी यह जानते हैं। लेकिन मैं जिस तरह से चलता हूं, सोचता हूं, भाव व्यक्त करता हूं, बात करता हूं, वह लड़की की तरह है। भारत के लोगों को यह पसंद नहीं आता है।’’

अंग्रेजी पोस्ट में, उसने कहा, ‘‘मुझे उन अन्य देशों पर गर्व है जो समलैंगिक लोगों और ट्रांसजेंडरों को सम्मान देते हैं। मुझे अपने सहयोगी भारतीयों पर भी गर्व है।’’ एक स्पा में काम करने वाले पटेल ने कहा, ‘‘...यह मेरी गलती नहीं है कि मैं समलैंगिक हूं... यह भगवान की गलती है...मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है।’’ पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने तीन जुलाई को पुलिस को जानकारी दी थी कि यहां इनजामबक्कम में समुद्रतट पर उसका शव पड़ा है। 

Web Title: Gay man commits suicide after facing harassment in Chennai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे