'जिस दिन सलमान को मारूंगा, उस दिन गुंडा बनूंगा', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- उसे मारना ही मेरा लक्ष्य, माफी का बताया तरीका
By अनिल शर्मा | Published: March 18, 2023 03:19 PM2023-03-18T15:19:54+5:302023-03-18T15:28:13+5:30
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस ने कहा कि मुंबई के क्राइम डीसीपी से मैंने सलमान तक माफी मांगने का मैसेज पहुंचवाया था। उसने (सलमान) कहा था हम पैसे दे देंगे। एक साल से काफी समय हो गया। लेकिन अहंकार जिसका होता है, वही उसे मारता है।

'जिस दिन सलमान को मारूंगा, उस दिन गुंडा बनूंगा', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- उसे मारना ही मेरा लक्ष्य, माफी का बताया तरीका
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को मारने का लक्ष्य बना लिया है। जेल से दिए एक नए इंटरव्यू में बिश्नोई ने कहा कि 'मेरे जीवन का लक्ष्य तो सलमान खान को मारना है।' उसने कहा कि अभी मैं गुंडा बना नहीं हुआ जिस दिन सलमान को मारूंगा उस दिन गुंडा बनेंगे।
एबीपी सांझा के संपादक जगविंदर पटियाल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने बार-बार ये दोहराया कि सलमान खान को वो नहीं तो कोई उसके समाज या उसके गैंग से जुड़े लोग मारेंगे। हालांकि लॉरेंस ने कहा कि अगर सलमान माफी मांग लेते हैं तो मामला यहीं खत्म हो जाएगा। क्या सलमान को मारने की बात सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहा है, लॉरेंस ने कहा कि बस पब्लिसिटी का चक्कर है, उसकी बस सुरक्षा हटा दो। पुलिसवाले उससे हटा दो बाकी हम पब्लिसिटी लेना चाहते हैं।
लॉरेंस ने कहा कि पुलिस से लड़ना नहीं है, इसकी (सलमान) सिक्योरिटी खुद देख लेंगे। उसने कहा, सलमान खान माफी मांग लें, जान बच जाएगी। बिश्नोई ने माफी मांगने का तरीका भी बताया। उसने कहा, बिश्नोइयों का मंदिर है- मुक्ति धाम मुकाम। हमारे मंदिर में जाकर ये (सलमान) माफी मांग ले कि 'अनजाने में मुझसे ये गलती हुई है। बिश्नोई समाज आहत हुआ है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'
क्या सलमान को माफी मांगने की बात किसी के जरिए पहुंचाई, इसके जवाब में लॉरेंस ने कहा कि मुंबई के क्राइम डीसीपी से मैंने सलमान तक माफी मांगने का मैसेज पहुंचवाया था। उसने (सलमान) कहा था हम पैसे दे देंगे। एक साल से काफी समय हो गया। लेकिन अहंकार जिसका होता है, वही उसे मारता है। रावण का भी अहंकार नहीं रहा, अगर इसका रावण से बड़ा हुआ तो रह जाएगा। नहीं तो कोई तरीक निकलेगा।
इंटरव्यू में बिश्नोई ने आगे कहा कि इसे सलमान ने शुरू किया था उसी को समेटना पड़ेगा। 25 साल हो गए। हम नहीं तो कोई और कदम उठाएगा। हमारे समाज के लोग या हमारे भाई जो हमसे जुड़े हुए हैं, वे कोई न कोई कदम उठाएंगे। लॉरेंस ने यह भी कहा कि मैं गुंडा अभी तक बना ही नहीं। जिस दिन सलमान खान को मार दिया उस दिन गुंडा बनेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले दिए इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस ने दावा किया था लॉरेंस बिश्नोई का प्रसारित साक्षात्कार बठिंडा जेल या राज्य के किसी अन्य जेल में नहीं लिया गया था। लॉरेंस पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में बठिंडा की जेल में कैद है।