France Woman Came Indore: इंदौर के उद्योगपति पुत्र हर्षुल राय पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप?, हजारों पन्नों की चैटिंग, ई-मेल और कई फोटो सबूत पेश, बच्चे को लेकर पहुंची
By मुकेश मिश्रा | Published: February 5, 2025 02:23 PM2025-02-05T14:23:05+5:302025-02-05T14:24:21+5:30
France Woman Came Indore: युवती ने इस संबंध में भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज कराई और अपने बच्चे को लेकर इंदौर पहुंची।

सांकेतिक फोटो
France Woman Came Indore: इंदौर शहर के एक बड़े उद्योगपति के बेटे हर्षुल राय पर फ्रांस की एक युवती ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि हर्षुल से उसकी मुलाकात यात्रा के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार ई-मेल और वाट्सएप पर बातचीत होती रही। पीड़िता का दावा है कि हर्षुल उससे मिलने के लिए विदेश भी जाया करता था। दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई, तो हर्षुल ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने इस संबंध में भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज कराई और अपने बच्चे को लेकर इंदौर पहुंची।
परिवार ने नहीं दी स्वीकार्यता, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
युवती जब हर्षुल के घर पहुंची और उसके परिवार को इस रिश्ते व बच्चे के बारे में बताया, तो परिवार ने पहले इस पर विश्वास नहीं किया। बाद में, उन्होंने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को हजारों पन्नों की चैटिंग, ई-मेल और कई फोटो सबूत के तौर पर दिए हैं। एडिशनल सीपी (कानून) अमित सिंह के अनुसार, युवती मूल रूप से फ्रांस की है और कपड़ों के कारोबार से जुड़ी है।
मामले में पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है, क्योंकि आरोपी एक हाई-प्रोफाइल परिवार से संबंध रखता है। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने हर्षुल और उसके परिवार को मंगलवार को बुलाया था, लेकिन उन्होंने शहर से बाहर होने का कारण बताकर समय मांग लिया।
आरोपी के पिता की पीथमपुर में फैक्टरी है और वे अक्सर विदेश दौरे पर रहते हैं। हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।