आफतः उफनते नाले में बहे परिवार के चार सदस्य, महिला की मौत, बच्ची लापता

By भाषा | Published: July 10, 2019 01:03 PM2019-07-10T13:03:13+5:302019-07-10T13:03:13+5:30

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम बहिंगा गांव में राजाराम (50), उसकी पत्नी कुसमा (45), उसके परिवार की सदस्य साधना (12) और अर्चना (10) अपनी खोई हुई भैंस ढूंढने के लिए बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे।

Four members of the family in front of the abyss and missing the child | आफतः उफनते नाले में बहे परिवार के चार सदस्य, महिला की मौत, बच्ची लापता

बारिश के पानी से उफनते एक नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची लापता हो गयी।

Highlights शोर सुनकर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने राजाराम और साधना को बचा लिया, लेकिन कुसुमा की डूबने से मौत हो गयी। गोताखोरों की मदद से अर्चना की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में बारिश के पानी से उफनते एक नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची लापता हो गयी।

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम बहिंगा गांव में राजाराम (50), उसकी पत्नी कुसमा (45), उसके परिवार की सदस्य साधना (12) और अर्चना (10) अपनी खोई हुई भैंस ढूंढने के लिए बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे।

सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने राजाराम और साधना को बचा लिया, लेकिन कुसुमा की डूबने से मौत हो गयी।

अर्चना अब भी लापता है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से अर्चना की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

Web Title: Four members of the family in front of the abyss and missing the child

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे