एनआईसी पर संदिग्ध मालवेयर हमले के बाद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने बड़े साइबर हमले से किया इनकार

By भाषा | Published: September 18, 2020 08:38 PM2020-09-18T20:38:37+5:302020-09-18T20:38:37+5:30

एनआईसी ने दावा किया है कि डाटा को नुकसान नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि एनआईसी की शिकायत पर सितंबर के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और स्रोत की पहचान की ।

FIR lodged after suspected malware attack on NIC, police deny major cyber attack | एनआईसी पर संदिग्ध मालवेयर हमले के बाद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने बड़े साइबर हमले से किया इनकार

एनआईसी पर संदिग्ध मालवेयर हमले के बाद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने बड़े साइबर हमले से किया इनकार

Highlightsदिल्ली पुलिस ने कहा कि संदिग्ध मालवेयर हमले को लेकर एनआईसी की शिकायत के बाद उसने एक मामला दर्ज किया है । कंप्यूटर पर आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में एक कर्मचारी को दिक्कतें आने के बाद एनआईसी ने शिकायत की थी।

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि संदिग्ध मालवेयर हमले को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की शिकायत के बाद उसने एक मामला दर्ज किया है । कंप्यूटर पर आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में एक कर्मचारी को दिक्कतें आने के बाद एनआईसी ने शिकायत की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईसी के एक कर्मचारी के आधिकारिक आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया और लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐसा लगा कि उस कंप्यूटर में मालवेयर सेट हो गया ।

एनआईसी ने दावा किया है कि डाटा को नुकसान नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि एनआईसी की शिकायत पर सितंबर के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और स्रोत की पहचान की । हालांकि, पुलिस ने बताया कि फिलहाल वे स्रोत का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि मामले में आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बड़े कार्यालयों में साइबर सेंधमारी के बारे में मीडिया के कुछ धड़े में आयी खबरें बेबुनियाद हैं और मौजूदा जांच से उसका संबंध नहीं है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का एनआईसी केंद्र और राज्य सरकारों, जिलों और अन्य सरकारी विभाग को डिजिटल बुनियादी ढांचा मुहैया कराता है और ई-गवर्नेंस परियोजनाओं में मदद करता है ।

एक बयान में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) अनिल मित्तल ने कहा, ‘‘एक कर्मचारी ने हाल में बताया था कि एनआईसी द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में दिक्कतें आ रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनआईसी ने पाया है कि अज्ञात साइबर तत्वों ने इसमें सेंध लगाने का प्रयास किया लेकिन मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र से इसकी पहचान कर ली गयी। ’’ मित्तल ने कहा कि एहतियात के तौर पर मामले की औपचारिक जांच शुरू की गयी और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में एक मामला दर्ज किया गया। 

Web Title: FIR lodged after suspected malware attack on NIC, police deny major cyber attack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे