बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता का किया अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2023 07:09 PM2023-03-14T19:09:22+5:302023-03-14T19:09:22+5:30

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

Fearless criminals abduct RJD leader in Chhapra district of Bihar, police engaged in investigation | बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता का किया अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी

बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता का किया अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी

Highlightsघटना की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गयाघटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैसुनील राय का मोबाइल अपहरण वाले स्थान से कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया है

पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में छपरा में राजद नेता सुनील राय का उनके ही घर से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ अपराधियों के द्वारा सुनील राय को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाते देखा जा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा के मुप्फसिल थाना क्षेत्र में साढ़ा इलाका स्थित घर से सुनील राय का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त वह घर के बाहर ही टहल रहे थे तभी आधा दर्जन बदमाश आए और उनके सफेद रंग की स्कॉर्पियो में जबरन बैठा लिया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों का कहना है कि राजद नेता सुनील राय जमीनी कारोबार से जुड़े है। पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। सुनील राय का मोबाइल अपहरण वाले स्थान से कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया है। 

वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहुंचे और सुनील कुमार को जबरन खींचकर एक स्कॉर्पियो में बैठा रहे हैं। हथियारबंद अपराधियों ने सुनील राय को गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाकर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस बरामद मोबाइल से कॉल डिटेल वगैरह निकालने में भी लगी है। 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपहरण की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 

Web Title: Fearless criminals abduct RJD leader in Chhapra district of Bihar, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे