जमीन विवाद: पहले अपहरण और फिर हत्या, पिता और सौतेली मां ने मिलकर ऐसे की बेटे की मर्डर प्लानिंग

By भाषा | Published: September 10, 2020 07:32 AM2020-09-10T07:32:01+5:302020-09-10T07:32:01+5:30

गुमला: मृतक के पिता और सौतेली मां दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं को अपने बेटे को घर से अपहरण कर ले जाने में मदद भी की थी। यानी पिता ने अपने ही बेटे के मौत की साजिश की। पिता, सौतेली मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Father, step mother and stepbrother arrested in Gumla kidnapping and murder case | जमीन विवाद: पहले अपहरण और फिर हत्या, पिता और सौतेली मां ने मिलकर ऐसे की बेटे की मर्डर प्लानिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमृतक की गला दबाकर हत्या की गई और फिर दो बड़े पत्थर शरीर से बांधकर उसे एक कूएं में डाल दिया गया था।इस हत्या के षड्यंत्र में कथित तौर पर मृतक का पिता सुखेश्वर उरांव, सौतेली मां सौमे उराईन और सौतेला भाई परमेश्वर उरांव सहित पांच लोग शामिल हैं।

गुमला: झारखंड की गुमला पुलिस ने पिछले पांच सितंबर की रात को सिसई थाना क्षेत्र के मकरा गांव से बुद्धेश्वर उरांव नामक युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई समेत 5 लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि बुद्धेश्वर उरांव की हत्या जमीन की हिस्सेदारी व बंटवारे को लेकर की गई है। इस हत्या के षड्यंत्र में कथित तौर पर मृतक का पिता सुखेश्वर उरांव, सौतेली मां सौमे उराईन और सौतेला भाई परमेश्वर उरांव सहित पांच लोग शामिल हैं।

जनार्दनन ने बताया कि इसके लिए मृतक के पिता सुखेश्वर उरांव ने सिंसई थाना क्षेत्र के बघनी गांव निवासी हबीबुल्लाह अंसारी को ₹75 हजार रुपये की सुपारी दी थी। मृतक के पिता और सौतेली मां दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं को अपने बेटे को घर से अपहरण कर ले जाने में मदद भी की थी।

अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद मृतक की गला दबाकर हत्या की और दो बड़े पत्थर शरीर से बांधकर उसे एक कूएं में डाल दिया था। मामले में हबीबुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है। अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस हत्या के षड्यंत्र में उपयोग किया गया था।

Web Title: Father, step mother and stepbrother arrested in Gumla kidnapping and murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे