पिता का बेटी से था अवैध संबंध, इसलिए मां और बेटे को इस तरीके से उतारा मौत के घाट

By एस पी सिन्हा | Published: November 6, 2018 02:08 PM2018-11-06T14:08:09+5:302018-11-06T14:08:09+5:30

आरोपी रिजाउद्दीन बीती रात अपने साथियों के साथ सौतेले बेटे के घर में घुसा और पहले अपनी पत्नी की गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

father son and wife shot dead in phulwari sharif bihar | पिता का बेटी से था अवैध संबंध, इसलिए मां और बेटे को इस तरीके से उतारा मौत के घाट

पिता का बेटी से था अवैध संबंध, इसलिए मां और बेटे को इस तरीके से उतारा मौत के घाट

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक पिता ने अहले सुबह अपनी दूसरी पत्नी और 18 साल के बेटे को गोलियों से भून दिया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पटना में यह सनसनीखेज वारदात फुलवारीशरीफ के ईसापुर पेट्रोल लाइन स्थित ईसा नगर में हुई है। अहले सुबह गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौडे तो मां बेटे की खून सनी लाश देखी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारा व्यक्ति फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का कारण सौतेली बेटी से पिता का अवैध संबंध और संपत्ति का लेन देन में धोखाधड़ी बताया जा रहा है। इसके चलते ईशा नगर निवासी रिजाउद्दीन ने अपनी पत्नी खुर्शीदा बेगम 50 और पुत्र फजल 14 को गोली मार दी। पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि इलाज के दौरान पुत्र ने भी दम तोड दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशों को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज मकान को सील कर दिया है।

एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि हत्या करने के लिए आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ पूरी तैयारी की थी। आरोपी रिजाउद्दीन बीती रात अपने साथियों के साथ सौतेले बेटे के घर में घुसा और पहले अपनी पत्नी की गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाजा सुनकर जब मृतका का बेटा आया तो आरोपी ने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। 

बताया जा रहा है कि वर्षों पहले खुर्शीदा बेगम का परिवार आलमगंज पटना से आकर ईसानगर में बस गया। खुर्शीदा बेगम की पहली शादी आलमगंज में एक शिक्षक से हुई थी। शिक्षक की मौत के बाद करीब दस साल पहले खुर्शीदा ने रियाजुद्दीन से शादी कर ली। पहले शिक्षक पति से खुर्शीदा को तीन बेटे और एक बेटी थी, जो सब साथ में रियाजुद्दीन के साथ ही फुलवारी के ईसानगर में रहने लगे।

शिक्षक पति से मिली पेंशन और अन्य संपत्ति के रुपये भी दूसरे पति रियाजुद्दीन ने कब्जे में कर लिया। रियाजुद्दीन से खुर्शीदा को दो बच्चे भी हुए। इस बीच ही रियाजुद्दीन का सौतेली बेटी से अवैध संबंध हो गया। इस नाजायज रिश्ते का जब विरोध किया गया, तो बाप-बेटी को लेकर फरार हो गया। रियाजुद्दीन अब अपना मकान भी बेचने की फिराक में लग गया। अपना सबकुछ गंवा चुकी खुर्शीदा ने पति रियाजुद्दीन के खिलाफ थानें में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने रियाजुद्दीन को पकडा और जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद विवाद बढता गया और मौका देखकर रियाजुद्दीन ने पत्नी खुर्शीदा बेगम और बेटे फजल अहमद की गोली मार हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Web Title: father son and wife shot dead in phulwari sharif bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे